क्या आपने कभी सुना कि पैसे से पैसा बनाया जाता है। जी हाँ हम बात करें हैं mutual funds यह पैसे से पैसा बनाने का सबसे अच्छा व सुरक्षित माध्यम है। तो आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैसे Invest करें Mutual Funds में और यदि आपने यह सीख लिया तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। तो आइए जाने ते हैं पूरे प्रक्रिया-
सही पोर्टफोलियो के बारे में ज्ञान प्राप्त करना-
दरअसल Mutual Funds में अलग-अलग Portfolios होते हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं। सबके Return of Invest अलग-अलग प्रकार के होते हैं। तो आपको यह इस बात की जानकारी रखना अनिवार्य है कि किसका Return of Invest कितना अच्छा चल रहा है। उसी के अनुसार आप प्रत्येक portfolio में निवेश करें।
Long term portfolio पर निवेश करना है ज़्यादा बेहतर-
Mutual Funds में दो प्रकार के निवेश किये जाते हैं-
Long term Investment– यह निवेश लंबे समय का होता है। जिसमें आपका पैसा लंबे समय तक लॉक रहता है मतलब कि आप उसके काफी समय के बाद ही निकाल सकते हैं। इस आपको फायद के साथ – साथ आपको नुकसान होने का सबसे कम रिस्क भी दिलाता है।
Short term investment– यह काफी छोटे समय के लिए होता है और इसमें निवेश करने में आपका फायदा थोड़ा कम है, साथ ही इसमें रिस्क का लेवल भी बहुत ज़यादा है।
SIP (Systematic Investment Plan) में ज़रूर करें निवेश-
यह एक एक निवेश प्लान है जिसमें आपका पैसा काफी सुरक्षित रहता है, साथ ही आपको काफी मुनाफा भी दिलाता है। तो इस प्लान पर अवश्य करें निवेश वो भी बिनी किसी रिस्क के साथ।
उपर दिए गए निम्नलिखित उप प्रमुख अंक तो ध्यान से पढ़ें, यह आपको निवेश करने में सहायता करेंगे, साथ ही आपका भरपूर मुनाफा भी कराएंगें।
Discussion about this post