अलीगढ़। जैसा कि आप जानते है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन के कारण जनता की आर्थिक कठिनाइयों के मद्देनज़र भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते रोज लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत की घोषणा की थी। RBI ने सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों को टर्म लोन की किस्त (EMI) को तीन महीने तक टालने के लिए कहा था।
ऐसे में आपको बता दें कि इस बात की घोषणा तो हो गई, परंतु इसका लाभ कैसे उठाना है व इसके संबधित पूरी जानकारी आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे हैं। दरअसल हमारी टीम ने वित्तीय सलाहकार व अलीगढ़ शहर के आर्यावर्त बैंक के पूर्व रीजनल मैनेजर प्रवीन कुमार सक्सेना (पी0के0 सक्सेना) का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने इस खबर से जुड़ी सारी जानकारी दी, जिससे आप भी लाभ उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा-
उन्होंने कहा- “अभी हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा corona virus के परिप्रेक्ष्य में समस्त राष्ट्रीकृत बैंकों को यह निर्देश जारी किये गए हैं, कि वह अपने ग्राहकों के टर्म लोन के 3 महीने की ईएमआई डेफर कर दें। टर्म लोन का आशय यह है कि कोई भी लोन जो किस्तों के रूप में देय होता है, जैसे कि होम लोन, कार लोन इत्यादि। यद्यपि कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देशों के बाद कतिपय बैंको जैसे स्टेट बैंक, यूनियन बैंक इत्यादि द्वारा अपने शाखाओं को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा, “फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत की स्थिति में संबंधित ग्राहक को अपने शाखा प्रबंधक को जहां से उन्होंने ऋण लिया है, एक लिखित रिक्वेस्ट करनी चाहिए कि तीन माह की ईएमआई को corona virus के चलते भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि उनकी क्रेडिट रिपोर्ट खराब ना हो और उनको बैंक से समय-समय पर आगामी 3 माह तक रिमाइंडर प्राप्त ना हो। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि क्रेडिट कार्ड से संबंधित liabilities और EMI डेफर नहीं की जाएंगी और उनको समय पर देनी होंगी।”
इसके साथ ही आप अन्य जानकारी के लिये उनकी वेबसाइट The Legal Brief के कमेंट बॉक्स के सेक्शन में अपना प्रश्न डालकर पूछ भी सकते हैं।
Discussion about this post