अलीगढ़- जैसा की आप सभी जानते ही होंगे, कि Holi पर कुछ ना कुछ ऑफर निकलते ही रहते है। Jio, Airtel और Vodafone जैसी कंपनियों ने अपने नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इसी के चलते Reliance Jio ने भी ऐसा ही एक 555 रुपए का रिचार्ज प्लान लांच किया है। जिसमें यूजर को लंबी वैधता के साथ डेटा भी मिलता है। यह मेसिज कुछ दिनों पहले whatsapp पर लगातार वायरल हो रहा है। इस मैसेज के दौरान लोगो से बोला जा रहा है कि यह ऑफर यूजर के लिए बस 10 मार्च तक हैं। पर क्या ऐसा वाकई है। आइए जाने पूरी रिर्पोंट-
साथ ही उस वायरल मैसेज में आपको एक लिंक भी दिया गया है। जिसे क्लिक करने पर फ्री रिचार्ज मिलने का दावा किया गया है। इसके बाद लिखा है ,’कृपया ध्यान दे। यह ऑफर केवल 10 मार्च तक मान्य है। इसलिए जल्द अपना फ्री रिचार्ज करे। नोट आप अपने परिवार के किसी सदस्य का रिचार्ज कर सकते हैं।
इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह मैसेज Jio कंम्पनी द्वारा भेजा गया आधिकारिक मैसेज नहीं है और ना ही Jio ने इस तरह का कोई Holi ऑफर निकाला है। यह पूरी तरह से फर्जी मैसेज है। इस पर भरोसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। असल में इस तरह के मैसेज अक्सर हैकर्स द्वारा भेजे जाते हैं।
जिसमें एक लिंक दी गई होती है। इस लिंक को क्लिक करते ही सबसे पहले तो यह मैसेज आपके सारे कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस करते हुए उन्हें यह मैसेज भेज देता है और फिर इसी तरह आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेता है।
कई बार इस तरह की लिंक पर क्लिक करने के कारण आपके बैंक खाते में जमा पैसे पलक झपकते ही लुटेरों के खाते में पहुंच जाते हैं। इसलिए इस तरह के मैसेज पर भरोसा ना करें क्योंकि यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है
ऐसी और जानकारी जानने के लिए बने रहे और पढ़ते रहे अपना फेवरेट ब्लॉक खबर लाज़मी ( खबर वही जो आपके लिए हो लाज़मी )
ALSO READ-
Jio ने अपने नाराज़ ग्राहक को किया खुश, लाया एक बंपर ऑफर
सभी Jio यूजर्स को अब नहीं मिलेगा 49 रुपये वाले सस्ते प्लान का लाभ
Discussion about this post