अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ साल इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा Illuminati शब्द तो आपसे सुना ही होगा। पर किसी को भी इसके बारे में पूर्ण रुप से कोई ज्ञान प्राप्त नहीं हो पाया होगा। ऐसे में आज हम आपको इस ऑर्टिकल में Illuminati के बारे मेंं पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं कि आखिर क्या है ये और कैसे काम करती है।
इस संस्था को 18वीं सदी में जर्मन फिलॉसोफर Adam Weishaupt ने बनाया था
आपको बता दें कि Illuminati दरअसल एक सीक्रेट संस्था है जो चोरी-छुप्पे अपने हिसाब से दुनिया चल रही है। ऐसे में आपको बता दें कि इस संस्था को 18वीं सदी में जर्मन फिलॉसोफर Adam Weishaupt ने बनाया था। उस दौरान इस संस्था का नाम ‘The Order of Illuminati’ था। इस संस्था के लोग शैतान की पूजा करते हैं और उस दौरान Adam Weishaupt ने अपने कॉलेज़ के 4-5 छात्रों के साथ इस संस्था की शुरुआत की थी। उनका मानना था कि धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है और लोगों को बांटा जा रहा है। इसी कारण इस संस्था की शुरुआत की गई थी जिसमें सिर्फ शैतान Lucifer को पूजा जाता था।
इसका चिह्न एक Triangle के बीच में आंख है, जिसको Eye of Providence भी कहा जाता है-
इसके अलावा आपको बता दें कि कहा जाता है कि जिस किसी को भी कम समये में कामियाबी हालिस करनी होती है वह इस संस्था द्वारा अपनी आत्मा शैतान को समर्पित कर देता है। इसके साथ ही बता दें कि इसका चिह्न एक Triangle के बीच में आंख है। जिसको Eye of Providence भी कहा जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि Illuminati का असल मतबल Enlightenment होता है। इसका मतलब ज्ञान से भरपूर। इसके साथ ही कहा जाता है कि कई फिल्मी दुनिया से लेकर अरबपति लोग Illuminati की संस्था से जुड़े हुए हैं।
अमरिका में हुए World Trade Centre पर हमले की घटना के बारे में Illuminati को पहले से पता थी-
इसके अलावा आपको बता दें कि कहा जाता है कि जितने भी आत्मघाती हमले होते हैं वह सब Illuminati के अंतरगत होते हैं। आपको बता दें कि अमरिका में हुए World Trade Centre पर हमले की घटना के बारे में Illuminati को पहले से पता थी। आपको बता दें कि अमरिकी 20 डॉलर नोट पर Illuminati का चिह्न था और यगि आपको उसको मोड़ेगें तो उसपर World Trade Centre जैसी बिलडिंग बनी हुई थी वह भी जले हुई और ठीक वैसा ही हुआ था।
बॉलीवुड फिल्में जैसे कि Ra.One, Race-2, Robot आदी में Illuminati का चिह्न देखा गया है-
इसके अलावा आपको बता दें कि ऐसा भी कहा जाता है कि जो लोग यह खुलासा कर देते हैं कि वह Illuminati से है उन्हें मार दिया जाता है, जिसका प्रमाण दुनिया के नंबर-1 डांसर माइकल जैकसन हैं। जी हां मरने से एक दिन पहले ही उन्होंने यह खुलासा किया था कि वह Illuminati से हैं और अगले ही दिन उनकी मृत्यू हो गई थी। इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्में जैसे कि Ra.One, Race-2, Robot आदी में Illuminati का चिह्न देखा गया है। इससे यह भी साबित होता है कि Illuminati ने बॉलीवुड में भी अपना जाल बना रखा है।
Discussion about this post