शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता हैं। साथ ही यदि उस जीवनसाथी चुनाव हम अपने लिए हम जब खुद ही करें। तब शादी के इस बँधन में एक-दूसरे के प्रति अपनी बातों को साझा हिचकिचाहट और भी कम हो जाती हैं। अगर वहीं हम बात करें लड़को व लड़कियों के बीच युवावस्था के दौर की तो उनके बीच अपने जीवनसाथी से जुड़ा सबसे पहला सवाल यही होता हैं कि हमारी शादी अरेंज मैरिज होगी या फिर लव मैरिज।
जिस सवाल को अपने जहन में लेकर हम अक्सर ही कश्मकश में बने रहते हैं। पर आपको बता दें कि जिस तरह आपकी स्वास्थय से लेकर आपके करियर की सफलताओं के राज आपकी हस्त रेखाऐं खोलती हैं। ठीक उसी तरह आपकी हाथों की यही लकीरें करती हैं आपकी लव मैरिज की और इशारा। जिनको देख आप आसानी से पता लगा सकते हैं अपने जीवन से जुड़े इस खूबसूरत बदलाव से जुड़े राज़। जिसकी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इन हस्त रेखाओं के बारे में—
शादी की रेखा-
शादी अरेंज या लव मैरिज के बारे में जानने से पहले ये जानना बेहद जरूरी हैं कि यह रेखा कहाँ उपस्थित होती हैं। बता दें कि विवाह की यह रेखा हाथ की सबसे छोटी अँगुली के ठीक नीचे मौजूद होती हैं। यह बहुत ही गहरी होने के साथ ही काफी छोटी भी बोती हैं। जिसकी हथेली में मौजूदगी मैं बेहद छोटे-छोटे अंतर होते हैं।
क्या कहती हैं आपकी प्रेम विवाह की हस्त रेखाऐं—
1-बता दें कि यदि आपकी हथेली में ह्दय रेखा व विवाह रेखा के बीच की दूरी काफी अधिक हैं तो संकेत आपके जल्द विवाह होने के संयोंगो की ओर इशारा करते हैं। यह भी हो सकता हैं कि आपका विवाह 20 की उम्र के आस-पास ही हो जाए। इसका अर्थ यह भी होता हैं कि आप अपने लिए अपना जीवनसाथी खुद ही चुनेंगे।यथार्त आपकी लव मैरिज होगी।
2- यदि आप इस हस्त रेखा में पहाड़ के आकार का कोई चिन्ह हैं तो ऐसी स्थिति में यह संभावनाऐं बेहद बढ़ जाती हैं कि आपकी शादी किसी गलतफेहमी के चलते होगी।
3- यदि आपकी विवाह रेखा की शुरूआत में दो शाखाऐं निकल रही हैं तो यह काफी अशुभ संकेत हो सकता हैं। यह विवाह के बाद दाँपत्य जीवन में कठिनाईयों की ओर इशारा करता हैं।
4- यदि आपकी विवाह रेखा पर त्रिशूल बना हो तो यह संकेत बेहद शुभ माना जाता हैं। जिसका मतलब होता हैं कि आपको अपनी इच्छानुसार जीवनसाथी मिलेगा। साथ ही आपका विवाहित जीवन भी खुशियों से हमेशा ही समपूर्ण रहेगा।
5- यदि आपके विवाह रेखा के चौकोर चिन्ह बना हुआ हो तो यह आपके जीवनसाथी की अस्वस्थता की ओर इशारा करता हैं। जिनको शादी के बाद अक्सर ही सेहत से जुड़ी समस्याऐं बनी रहती हैं।
Discussion about this post