अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मालमों में काफी इज़ाफा देखा गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमितों की संख्या और महामारी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
दुनिया में इससे जान गंवाने वालों की संख्या सात लाख को पार कर गई-
आपको बता दें कि दुनिया में इससे जान गंवाने वालों की संख्या सात लाख को पार कर गई। पिछले दो हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो कोरोना से हर 24 घंटे में औसतन 5,900 लोगों की जान जा रही है। इसके साथ ही यह प्रति घंटे 247 लोगों और हर 15 सेकंड में एक व्यक्ति के बराबर है। बता दें कि विश्वभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.87 करोड़ को पार कर गया है।
अमेरिका के शहरों में कोरोना का बम फट गया है-
इसके अलावा बता दें कि अमेरिका के शहरों में कोरोना का बम फट गया है। अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या भी दो लाख पार पहुंच गई है। लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। करीब 64 करोड़ की आबादी वाले लैटिन अमेरिका में ब्राजील, वेनेजुएला, चिली और अर्जेटीना समेत 33 देश हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की दर लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है-
इसके अलावा आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की दर लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है। हालांकि नए मामलों में लगातार दूसरे सप्ताह में पांच फीसदी गिरावट आई है। साथ ही मेक्सिको की बात करें तो मेक्सिको में कोरोना वायरस के 148 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 449,961 हो गई है।
Discussion about this post