आज के संडे स्पेशल लव राशिफल कई सारे प्यार भरें तोहफे लेकर आया है कुछ खास राशियों को लिए जो बाकई प्यार पर विश्वास रखते है। तो वह राशि कही आपकी तो नही आइये जानते है।
संडे स्पेशल लव लाइफ राशिफल- 5/01/2020
मेष– आपके प्यार के रिश्ते में आज थोड़ी से परेशानीयां आ सकती है लेकीन आप परेशान ना हो क्योकी ये बहुत ही जल्दी सही हो जायेंगी। और अगर फिर भी आपके बीच थोड़ी बहुत टकरार चल रही है तो उससे परेशान ना हो क्योकी जहां प्यार होता है वहां टकरार तो होता ही है।
वृषभ – आज आपका दिन बहुत प्यार भरा रहने वाला है क्योकी आपकी राशि का पाचंवा सितरा अपनी सही जगह पर है तो बस कोई भी चिन्ता ना करें। क्योकी आपका भाग्य पूरा साथ देने वाला है बस आज शाम के समय भोलेनाथ के मंदिर में दिया लगना ना भूलें।
मिथुन- आज का दिन आपके प्यार करने वाले के लिए सबसे ज्यादा शूभ है क्योकी उनका भाग्य आपके भाग्य से जूड़ा हुआ है आपके कर्म का पूरा फल उनको मिलेगा और आप दोनो की जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए बन जायेंगी जिसे कोई भी नही तोड़ सकता तो बस भोलेनाथ पर विश्वास रखें और खुश रहे।
कर्क- सितारो की जगह सही नही होने के कारण आज का दिन इस राशि वाले जातको के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है लेकीन अगर आप आज भोले नाथ के मंत्रो का करते है जाप तो आज का दिन काफी हद तक सुधर सकता है।
सिंह- आज के दिन आपके जीवनसाथी के साथ आज किसी बात को लेकर थोड़ी बहस-बाजी हो सकती हैं दिन सामान्य से कम हैं, और बाकी सब कुशल मंगल रहेंगा साथ ही जो भी प्यार में चल रही परेशानीयां है वह सब आज समाप्त हो सकती हैं।
कन्या– आज का अपका दिन शुभ रहेगा और साथ ही कोइ नयी खुश खबरी भी आज आपको सुनने को मिल सकती है और आज आप कही बाहर घूमने भी जा सकते अपने किसी प्यार करने वाले के साथ, घर में आज आपके रिश्ते की बात हो सकती हैं।
तुला- इन राशि के जातको को आज प्यार में धोखा मिल सकता हैं दिन सामान्य से कम होने वाला हैं मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन अगर भोलेनाथ के मंत्रो का जाप किया जाए तो सब कुछ कुशल मंगल ही रहेगा। बस आज किसी का भी गलती से दिल ना दुखाए।
वृश्चिक– इस राशि वाले हो जायें खुश क्योकी आज के दिन के पूरे-पूरे असार है कि, आज आपको कोई प्रपोज कर सकता हैं इसके अलावा दिन शुभ होने वाला हैं बस आपको जो प्रपोज करने वाला है उन्हे जवाब देने में जल्दबाजी ना करें।
धनु- धनु राशि के जातको को आज उनके प्यार और रिश्ते के बारे में घरवालों को मालूम पड़ सकता हैं इसलिए आज हर चीज को करने से पहले थोड़ा ध्यान रखें बाकी आपका दिन सामान्य से अच्छा होने वाला हैं और परिवार के सभी लोगो का दिन भी काफी मंगलमय रहेगा।
कुंभ – आज के दिन कुंभ राशि वाले लोगो के जीवनसाथी के साथ रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते नजर आएंगे साथ ही आपका आज का दिन शुभ होने वाला हैं आपका और आपके प्रियजनो का मन प्रसन्न हो सकता हैं और साथ ही ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ प्राप्त हो सकता हैं।
मकर– आज आप अपने लव पार्टनर के साथ अपनी पहली डेट पर जा सकते हैं और आपका आज का दिन भी शुभ हैं बस थोड़ा कुछ धन खर्च ज्यादा हो सकता हैं इसके अलावा आपके पारिवार में सभी का दिन कुशल मंगल होगा और सब कुछ शुभ होगा।
मीन– आज के दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर अपने संतान के भविष्य के बारे में विचार कर सकते हैं जिसका अच्छा समाधान भी मिलेगा और आपका आज का दिन शुभ होने वाला हैं साथ ही कार्य की अधिकता आज पूरा दिन बनी रहेगी।
Discussion about this post