जैसा की आप सभी जानते है कि, प्रेमी-प्रेमीकाऔ का महिना यानी फरवरी चल ही रहा है जिसमे अब वेलेटाइन वीक की भी शुरुआत हो चुकी है ऐसे में कई सींगल लड़के आपस में इस तरह की अजीब ख़बरे शेयर कर मजाकिया तौर कभी भी रिलेशनशिप में न आने की दुहाई दे रहे है। बता दें कि, प्रेमी-प्रेमिकाऔ के ऊपर ऐसी कई सारी ख़बरे है जिन्हे सुनकर किसी के भी होश गड़वड़ा जाए, वहीं दूसरी और इन ख़बरों को मीम बनाकर भी इस वैलेंटाइन वीक में काफी वायरल किया जा रहा है।
एक रिर्सच से ये भी पता चला कि इसी वैलेंटाइन वीक में खासतौर पर यही अजीब-गरीब ख़बरे सबसे ज्यादा पढ़ रहे है प्रेमी व प्रेमिका, तो आइए आप भी पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
वैलेंटाइन वीक पर प्रेमी पढ़ रहे है ये अजीब-गरीब ख़बरे
1- कंबल में बांध कर 3 फीट के गड्ढे में प्रेमी के शव को दफ़ना कर उसके ऊपर सोती थी प्रेमिका
प्रेमी के शव को घर में ही दफ़ना कर उसके ऊपर सोने वाली प्रेमिका का यह मामला मध्यप्रदेश का है जिसमें प्रेमी प्रेमिका दोनों के बीच प्यार की शुरुआत रॉन्ग नंबर कॉल से हुई थी। समय बीतने के बाद वह दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन कुछ आपसी मतभेद के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके चलते प्रेमी ने गले में फंदा लगाकर फांसी देती जिससे उसकी मौत हो चुकी थी।
प्रेमी को इस हालत में देख कर उसकी प्रेमिका ने हंसी आ से फंदा काटकर घर के अंदर छोटे से कमरे में उस युवक के लिए 11 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफ़ना दिया और उसके ऊपर थोड़ी घास फूस डालकर उसे ढक दिया। इसके बाद जब युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस के पास आई तो पुलिस ने छानबीन कर पता लगाया कि इस प्रेमिका नहीं अपने प्रेमी के शव को घर में दफ़ना दिया था जिसके ऊपर वह खुद चारपाई बिछा कर सोती थी। इस मामले में कई बार यह भी सुना गया कि प्रेमिका के सपने में उसका प्रेमी लगातार आता था और उसे ऐसे ही परेशान करने के लिए धमकाया करता था।
2- गर्लफ़्रेंड से लड़ाई होने पर हत्या कर संदूक में छुपा दिया ब्वॉयफ़्रेंड ने शव
पश्चिम बंगाल से यह मामला सामने आया है जिसमें पता चला कि संगीत नगर में गुरुवार को एक प्रेमी प्रेमिका में झगड़ा हो गया झगड़ा बढ़ने पर प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोट दिया जिससे उसकी हत्या हो गई हत्या के बाद उसके शव एक संदूक मैं बंद कर दफना दिया और उस जमीन पर एक पक्का चबूतरा भी बनवा दिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके प्रेमी ने यह सब पुलिस कार्रवाई के डर से किया था।
3-शादी के लिए मना करने पर प्रेमिका ने चलाई अपने प्रेमी और उसके दोस्त पर गोली
प्रेमी प्रेमिका की विवादों को लेकर एक और मामला सामने आया है जिसमें पता चला कि 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी को शादी के लिए प्रपोज किया जिसके लिए उसने मना कर दिया इसी बात से गुस्से में आग बबूला होकर युवती ने किसी तरह बंदूक तथा कुछ गोलियां जुटाई और फैक्ट्री के बाहर खड़े अपने प्रेमी और उसके दोस्त पर गोली चला दी।
Discussion about this post