आज के समय में गेमिंग इंडस्ट्री सिर्फ गेम खेलने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उसमें कहीं कई आकर्षण केंद्र भी है जिसमें युवा अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं गेमिंग इंडस्ट्री सिर्फ उन्हीं युवाओं को नहीं भाती जो गेम खेलना पसंद करते हैं बल्कि उन लोगों के आकर्षण का केंद्र भी है जोगिंग की प्रक्रिया को समझना और उसमें प्रयोग करना चाहते हैं स्मार्टफोन की दुनिया ने गेमिंग के क्षेत्र को आज एक व्यापक रूप दे दिया है जिससे आलम यह है की आज दुनिया भर में गेमिंग कम्युनिटी बन रही है इवेंट और चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है मनोरंजन से आगे बढ़कर अब इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग अन्य क्षेत्रों में भी किया जाने लगा है हाल ही में बाजी जेम्स ने ऐलान किया कि वह आगामी 6 महीनों में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में 50 लाख डॉलर का निवेश करेगी जाहिर है गेमिंग से जुड़े हर क्षेत्र में काम की मांग तेजी से बढ़ जाएगी पर इस क्षेत्र में अभी भी कुशल लोगों की काफी कमी है लिहाजा गेमिंग के प्रति जुनूनी छात्रों के पास यह मौका है कि वह अपना कौशल बढ़ाकर गेमिंग इंडस्ट्री में अपना भविष्य अपग्रेड करें।
कैरियर के यह है विकल्प-
अन्य इंडस्ट्री के मुकाबले गेमिंग में करियर के विकल्प अधिक हैं कुछ प्रमुख करियर विकल्प है गेम एनिमेशन स्क्रिप्ट राइटर कांसेप्ट आर्टिस्ट 3D मॉडलर रिंगिंग आर्टिस्ट गेम टेस्टर गेम प्रोग्रामर डेवलपर साउंड डिजाइनर ऑडियो इंजीनियर मार्केटिंग मैनेजर टेक्निकल सपोर्ट प्रोजेक्ट मैनेजर और गेम क्रिएटिव जर्नलिस्ट
दमदार पोर्टफोलियो है जरूरी-
प्रोग्राम गेम डेवलपर प्रोग्रामर एकलव्य मिश्रा बताते हैं इस क्षेत्र में रचनात्मक और टेक्नोलॉजी पर पकड़ होना जरूरी है सटीक कोडिंग के अलावा गणित व ग्राफिक्स का ज्ञान भी होना चाहिए रोज नया सीखने की मानसिकता होनी चाहिए अनुभव वाह बेहतरीन पोर्टफोलियो से आगे बढ़ने में आसानी होती है।
प्रमुख गेमिंग संस्थान –
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन बेंगलुरु।
- आईआईएएसए मल्टीमीडिया बेंगलुरु।
- जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट हैदराबाद।
- एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन बेंगलुरु।
- वीआई टी भोपाल ।
- एमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे।
- ग्लोबल स्कूल ऑफ एनीमेशन एंड गेम्स नई दिल्ली।
- माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैक्स मुंबई।
-
और पढ़ेः- स्टार्टअप टिप्स- इस तरह करें अब कोई भी छोटा-बड़ा कारोबार स्टार्ट
और पढ़ेः- स्टार्टअप करने की सोच रहे हैं तो करे सबसे पहले यह काम, जानिए
Discussion about this post