ज्यादातर आपने देखा होगा की हम अपने दिल की बात कभी-कभी किसी से कह नहीं पाते और कुछ लोग बहुत हिचकिचाते है पर अब आप चिंता ना करें क्यूकी आप अब अपने दिल की बात कहेगें बेझि्झक हमारी इन शायरीयों के साथ तो आइए पड़ते है ये मजेदार शायरियाँ ।
1- खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुना किया…
दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मेने भी किया…
2-निंद से क्या सिकवा,
जो आती नहीं
रात भर कसूर तो उस चेहरे का है
जो नीदो से जाती नहीं है…….
और पढ़ेः- हर टूटे दिल का सहारा बनेंगी ये खास दर्द भरी शायरियाँ
3- ना मुस्कुराने का जी चाहता है…
ना आंसू बहाने का जी चाहता है
लिखू तो क्या लिखू तेरी याद में
बस तेरे पास आने का जी चाहता है….
4- बिन बताए उसने क्यू ये दूरी कर दी
विछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरी मुकद्दर में गम आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी
5- ना पीने का शौक था
ना पीने पीलाने का शौक था
हमें तो बस नजर मिलानें का शौक था
पर हम नजरे भी उनसे मिला बैठे
जिन्हें नजरों से पिलाने का शौक था!!!
ऐसे ही और अच्छी शायरीयाँ पड़ने के लिए पड़ते रहे अपना फेवरेट ब्लॉक खबर लाज़मी शायरी कॉर्नर ।
Discussion about this post