अलीगढ़- करीना कपूर kareena kapoor बॉलीवुड Bollywood की अदाकारा है जिनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे विश्व में चर्चित है। हर नई डेब्यूट एक्ट्रेस Debut actress करीना कपूर kareena kapoor की जैसा बनना चाहती है। वही आलिया भट्ट Alia Bhatt की फेवरेट एक्ट्रेस की बात की जाए तो वह भी करीना कपूर kareena kapoor ही है। ऐसे में अगर कोई नई हीरोइन करीना कपूर को कॉपी करें तो यह तो लाज़मी है। जी हां करीना कपूर को कॉपी करने वाली कोई और नहीं बल्कि मरजावा सोंग Marjaba से फेमस हुई तारा सुतारिया tara sutaria ही है। इन दिनों तारा सुतारिया करीना कपूर को पूरी तरह कॉपी कर रही है फिर चाहे उनका पोज कॉपी करना हो या फिर उनकी जैसी साड़ी, आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट-
वैसे तो तारा सुतारिया फैशन सेंस के मामले में काफी एक्सपेरिमेंटल है। अपने कई तरह के एक्सपेरिमेंट अनलॉक में वह नजर आ चुकी है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों वही खुद करीना कपूर को पूरी तरह कॉपी करने के चक्कर में लगी हुई है, हाल ही में तारा सुतारिया ने अपनी सोशल मीडिया Social media अकाउंट Account से एक फोटो अपलोड upload किया है जिसमें वह हूबहू करीना कपूर की तरह लग रही है। इस फोटो में करीना कपूर ने ऑरेंज गोल्ड Orange gold कलर की साड़ी और हॉट क्लीवेज ब्लाउज पहना हुआ है जो कि मनीष मल्होत्रा Manish Malhotra ने डिज़ाइन किया हैं।
वहीं दूसरी ओर तारा सुतारिया Tara Sutaria भी सेम कलर की साड़ी और ब्लाउज में अदाएं दिखाती नजर आई। और यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस Actress ने दूसरी एक्ट्रेस की कॉपी की हो। इससे पहले भी कई हीरोइन ने ऐसा किया है जिसमें वीटा उनकी मशहूर कलाकारा भूमि पेडणेकर Bhumi Pednekar भी शामिल है।
करीना कपूर Kareena kapoor के कजिन आदर जैन Adar jain को डेट कर रही है तारा सुतारिया?
आपको बता दें कि तारा सुतारिया अक्सर ही करीना कपूर के कजिन आदर जैन के साथ नजर आती हैं। इसके अलावा आदर जैन और तारा सुतारिया के लिंकअप की काफी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब इस रिश्ते में कितनी सच्चाई है यह तो तारा सुतारिया से बेहतर और कोई नहीं जानता होगा। लेकिन अभी तक उन्होंने खुद से कुछ जाहिर नहीं किया है तो उनके बारे में कोई गलत धारणा बनाना ही गलत हो सकता है।
Discussion about this post