उम्र के अनुसार जिस तरह हमें अपनी आदतों व लाइफस्टाइल में बदलाव की आवश्यकता होती हैं। ठीक उसी तरह से हमारे स्टाइलिंग सेंस में भी बदलाव आना बेहद जरूरी हैं। जिस विषय में महिलाऐं पुरूषों की अपेक्षा ज्यादा सजग रहती हैं। वहीं पुरूष की जाए तो, वह कहीं न कहीं अपने ड्रेसअप व स्टाइलिंग के साथ अक्सर ही समझौता कर लेते हैं। जो कि उनके लुक्स को बेहद खराब कर देता हैं। समय के साथ पुरूषों के स्टाइलिंग सेंस के बदलाव से जुड़ी कुछ अहम बातें आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं उम्र के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका स्टाइलिंग सेंस—
जूतो का स्टाइल—
जूते पुरूषों के लुक को एक स्टाइलिश टच देने में बेहद अहम भूमिका अदा करते हैं। जिसके चलते 30-35 की उम्र के बीच स्नीकर्स या स्पोर्ट्स शूज को अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि स्नीकर्स या स्पोर्ट्स शूज के साथ आपको एक कूल लुक मिलता हैं। जो कि उम्र के इस पड़ाव पर आपकी सिंसीयर पर्सनेलिटी को कहीं न कहीं छिपाता हैं। इसिलिए पुरूषों के बीच उम्र के इस दौर पर क्वालिटी कैजुअल शूज का चुनाव सबसे उम्दा ऑप्शन होता हैं। जो कि आपकी पर्सनैलिटी की सिंसऐरिटी को बखूबी बयाँ करते हैं।
कपड़ों पर दें ध्यान—
कॉलेज टाइम का दौर में युवकों के लिए ढेरो ड्रेसिंग ऑप्शन मौजूद होते हैं। पर वहीं 30-35 की उम्र का दौर हमारे ड्रेसिंग सेंस से पर्सनेलिटी के साथ ही हमारे इम्प्रेशन को भी प्रभावित करता हैं। जिसके चलते इस उम्र पर हमें अपने कपड़ों का चुनाव कई बातों को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। जिससे हमारा लुक फंकी व बेचलर्स लाइफ के मुताबिक न लगे। जिसके चलते उम्र के इस पड़ाव पर कैजुअल सूट्स को ही अपने बॉडरोब का हिस्सा बनाऐं।
अंडरसाइज व ओवराइज कपड़ों को करें अवॉइड—
यदि पुरूष अपने साइज से अधिक बड़े साइज या अधिक फिटिंग के आउटफिट्स का चुनाव करते हैं तो ऐसा करना उनकी पर्सनेलिटी खराब दिखाता हैं। इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि अपनी फिटिंग के अनुसार ही अपने कपड़ों का चुनाव करें।
डैमिज जीन्स—
बता दें कि इन दिनों डैमिज जीन्स का फैखन काफी ट्रेंड में हैं। जिसके चलते आज के दौर में यह युवाओं के आउटफिट्स की पहली पसंद बन चुकी हैं। वहीं अगर हम बात करें 30-35 उम्र के पुरूषों की तो, उम्र के इस पड़ाव में पुरूषों को डैमिज जीन्स जैसे इन आउटफिट्स को अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि इस आपके वर्किंग प्रोफेशन में आपका इम्प्रेशन अच्छा नहीं पड़ेगा।
Discussion about this post