अलीगढ़। जैसा कि आप जानतें हैं कि कोरोना का प्रकोप बड़ता जा रहा है। ऐसे मे आपको बता दें कि प्रतिदिन 15000 से भी ज्यादा केस मिलने लगे हैं। ऐसे अनलॉक-1 अभी भी जारी है। इसके अलावा आपको बता दें कि अनलॉक-1 में सरकार ने शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों और अन्य प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
सरकार द्वारा अन्य परिवहन सेवाओं को अनुमति दी गई थी लेकिन मेट्रो सेवाएं अभी भी बंद हैं-
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद से दिल्ली में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं। 25 मई से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। सरकार द्वारा अन्य परिवहन सेवाओं को अनुमति दी गई थी लेकिन मेट्रो सेवाएं अभी भी बंद हैं। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज संस्थाओं की बात की जाए तो लॉकडाउन के कारण देशभर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। उनमें से कई शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन पढ़ाई की तरफ रुख कर लिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में कहा था कि इन संस्थानों को अगस्त से पहले नहीं खोल सकते हैं-
इसके अलावा आपको बता दें कि जुलाई में स्कूलों को फिर से खोलने की उम्मीद जताई जा रही थी, परंतु केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में कहा था कि इन संस्थानों को अगस्त से पहले नहीं खोल सकते हैं। इसके साथ ही कई स्कूल प्रशासन, राज्य और केंद्रीय बोर्ड ने कहा कि मार्च में होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था और अब उन्हें 30 जून के बाद आयोजित किया जाएगा।
सरकार फिर से कंटेनमेंट ज़ोन की सूची बनाने के फिराक में लग रही है-
इसके अलावा आपको बता दें कि कई क्षेत्र और सेवाएं ऐसी हैं जो अभी भी लॉकडाउन के अधीन हैं। जुलाई से शुरू होने वाले अनलॉक दूसरे चरण में उन्हें फिर से खोलने की योजना बनाई गई थी, परंतु अब की हालत देखर ऐसा नहीं लग रहा कि इस प्रकार के निर्णये अभी लिये जाएंगे। इसके साथ ही सरकार फिर से कंटेनमेंट ज़ोन की सूची बनाने के फिराक में लग रही है।
Discussion about this post