अलीगढ – अक्सर लोगों को ब्लैक Black Outfit यानी काला कलर बहुत पसंद होता है फिर चाहे वह उनकी परिधान में हूं या फिर किसी और चीज में खासकर युवाओं में काले रंग को खूब पसंद किया जाता है और पसंद भी क्यों ना हो काले रंग में लोग खुद की पर्सनैलिटी को कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं और एक एलिगेंट लुक क्रिएट करवाते हैं लेकिन कई बार काले रंग के कपड़े Black Outfit पहनते समय हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है तो वही गलतियां आपसे ना हो इसीलिए हम आज शेयर कर रहे हैं यह पांच चीजें जिनका ख्याल आप को रखना चाहिए हमेशा काले रंग के कपड़े चुनते समय तो आइए जानते हैं।
१- कभी ना पहने काले के ऊपर काला
अक्सर देखा गया है कि लड़कियों को काला रंग कितना पसंद होता है जिसमें वह काले रंग का टॉप और काले रंग की जैकेट पहन लेती हैं खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए जो कि एक बहुत बड़ी गलती होती है अगर आप काले रंग का टॉप पहन रही हैं तो ऊपर किसी लाइट शेड में यानी हल्के रंग में जैकेट्स या फिर श्रग ले। इसके अलावा ब्लैक कलर में अगर आप ज्यादा चमकीला कपड़ा लेती हैं तो वह बिल्कुल आउट ऑफ़ फैशन लगेगा तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
२- एंब्रॉयडरी वाले काले कपड़े को कहे न
जी हां काले कपड़े के ऊपर धागे वाली एंब्रॉयडरी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है क्योंकि काला रंग खुद में ही इतना ब्राइट कर होता है जिस पर हल्के भागोवाली एंब्रॉयडरी बिल्कुल सूट नहीं करती है। अगर आप लखनवी कुर्ते पहनना चाहती हैं तो हमेशा हल्के कलर ही ले। अगर काला कुर्ता पहनना ही है तो प्लेन कुर्ता पहने और बॉटम में डैमेज जींस में यह लोग आपके किसी भी आउटिंग के लिए परफेक्ट रहेगा।
३- काले कपड़ों के साथ कभी ना करें डार्क मेकअप
अक्सर लड़कियां यह गलती करती हैं कि जब भी वह किसी ब्राइट कलर के कपड़े पहनती हैं खासकर काले रंग के तो उसके साथ ब्राइड मेकअप चुनती हैं जो कि उनके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है जी हां हमेशा ब्राइट और लाइट कलर का कॉन्बिनेशन बनाया जाता है ना कि ब्राइट पर ब्राइट कलर का। इसीलिए आप जब भी काले रंग के कपड़े पहने तो उसके साथ लाइफ में कभी करें। काली कपड़ों के साथ हाइलाइटेड मेकअप काफी सुंदर लगता है।
४- एक्सेसरीज ना हो काले रंग की
कई बार देखा जाता है कि लोगों को ब्लैक कलर का इतना ऑपरेशन होता है जिसमें वह सारी चीजें ब्लैक कलर की ही लेते हैं और एक साथ पहन लेते हैं जो बहुत ही खराब लोग देता है। तो इसीलिए इस बात का ध्यान रखें और कभी भी काले रंग के कपड़ों के साथ काले रंग के एक्सेसरीज के साथ मैच करने की कोशिश ना करें।
५- काले जूते नहीं काली हील्स पहने
लड़कियां ज्यादातर अपने आप को जूतों के साथ कंफर्टेबल महसूस करती हैं। लेकिन अगर आप जूते भी काले रंग के ही सिलेक्ट करेंगे तो हो सकता है वह आपके लोग के साथ ना जाए और आपका लूक खराब कर दे। इसीलिए अगर आप फुटवियर में अपने लिए कुछ ब्लैक लेना चाहती हैं तो काले जूते की बजाय काली ही उसने और इसमें आप अपने कंफर्टएबिलिटी के हिसाब से पेंसिल हील ना लेकर फ्लैट हील्स चुने।
Discussion about this post