बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीर्म-गर्ल हेमा मालिनी ने काफी छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में काफी बड़ा मुकाम हाँसिल कर लिया था। जिसके चलते उन्होंने फिल्मों में दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने का फैंसला किया। जिस दौरान सन् 1974 में उन्होंनें धर्मेन्द्र समेत बॉलीवुड की दो ओर दिग्गज हस्तियों के साथ काम किया। जो कि पहली नजर मे ही अपना दिल इंडस्ट्री की इस नायाब अदाकारा को दे चुके थे।इतना ही नहीं बता दें कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के दिल में धर्मेन्द्र के साथ ही इन सितारों के लिए एक खास जगह मौजूद थी।
इन सभी बातों के बीच आपके जहन में बस यही सवाल उठ रहे होंगे कि, आखिरकार इंडस्ट्री के कौन थे वो दो नायाब सितारें जिनका नाम था ड्रीर्मगर्ल के दिल की सुर्खियों में दर्ज? साथ इन सभी इन सभी रोमांचक सवालों के बीच आखिर कैसे हमा मालिनी बनी बॉलीवुड के अनोखे कलाकार धर्मेन्द्र की हमसफर? जिनके जवाब आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए-
संजीव कुमार भी करते थे हेमा मालिनी से मन ही मन प्यार—
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजीव कपूर भी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिमी से मन ही मन बेहद प्यार करते थे। जिसके चलते उन्होंने अपने माता-पिता को हेमा मालिनी के घर दोनों की शादी का प्रस्ताव लेकर भी भेज दिया था। जिसको हेमा मालिनी की माँ ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की अभी शादी की उम्र नहीं हैं। जिसके बाद संजीव कुमार ने अपने करीबी दोस्त जितेन्द्र को हेमा मालिनी के पास अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर भेजा।
जिसके चलते जितेन्द्र ने हेमा को संजीव से शादी करने के लिए मनाने की काफी कोशिश भी की, इस बात को नकारते हुए हेमा ने जितेन्द्र से कहा कि वो संजीव को पसंद तो करती हैं लेकिन शादी नहीं कर सकती। हेमा के इन लफ्जों के बारे में जानकर संजीव बेहद दुखी रहने लगे थे। खबरों की मानें तो संजीव हेमा की न सुनने के गम में संजीव काफी शराब भी पीने लगे थे। जिसके चलते उनकी तबियत भी काफी खराब रहने लगी थी।
जितेन्द्र ने भी किया था हेमा मालिनी को प्रपोज—
हेमा ने संजीव के साथ शादी से इनकार के करने के कुछ समय बाद जितेन्द्र और हेमा के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगी। जिसके चलते जितेन्द्र भी हेमा के प्यार में धीरे-धीरे पूरी तरह डूब चुके थे और बिना देरी किए हेमा ने उनको प्रपोज भी कर दिया। इतना ही नही फिल्म दुल्हन की शूटिंग के दौरान दोनों ने काफी समय साथ में भी बिताया। वहीं शूटिंग के खत्म होने के बाद जितेन्द्र हेमा के घर अपने माता-पिता के साथ दोनों की शादी की बात करने भी पहुँचे। इसी दौरान हेमा जी के पास धरमेन्द्र का फोन आया और उन्होनें फोन पर गुस्से भरे लफ्ज़ों में कहा कि वह यह फैंसला लेने से पहले एक बार उनसे जरूर मिलें।
जिसके चलते जितेन्द्र को हेमा का फैंसला बदलने की बात का बेहद डर सता रहा था और उन्होंने इस डर का आसान रास्ता निकालते हुए हेमा के साथ उसी दिन तिरूपति मंदिर में शादी करने का फैंसला किया। जिसके बारे में हेमा जब तक अपना कुछ भी फैंसला सुनाती उससे पहले एक बार फिर फोन की घंटी बजी पर इस बार फोन पर धर्मेन्द्र नहीं बल्कि जितेन्द्र की गर्लफ्रैंड शोभा थी। जिन्होंने अपने प्यार का वास्ता जितेन्द्र को देते हुए उनको हेमा से शादी करने को मना किया। जिसके बाद उनकी और हेमा की शादी नहीं हो पाई और जितेन्द्र ने शोभा के साथ सन् 1976 में शादी की।
जिसके बाद हेमा मालिनी ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र के साथ शादी कर ली।
Discussion about this post