अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में महाराष्ट्र के राज्य में कोरोना का प्रकोप अधिक मात्रा में देख जा रहा है। ऐसे में आपको बता दे कि अभी हाल-फिलहाल में मुंबई के धारवी इलाके से COVID-19 संक्रमित 4 नए मामले और सामने आए हैं, जिससे पूरे इलाके में देहशत बनी हुई है। इससे संबधित पूरी जानकारी आज हम आपने इस ऑर्टिकल में हताने जे रहे हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को चार नए केस सामने आए हैं। डराने वाली बात यह है कि धारावी में COVID-19 संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसके सात ही यहां एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि अभी और लोगों में संक्रमण होने की संभावना जताी जा रही है। यह देश के लिये काफी गंभीर विषय भी हनता जा रहा है। सबसे ज़्यादा मुसीबत वाली बात तो यह है कि कि यह ताजा मौत एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती (धारावी) में हुई है। इस मौत के बाद धारावी में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा पांच हो गया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीएमसी की नींद उड़ी हुई है। 15 लाख की आबादी वाली घनी बस्ती की वजह से यहां COVID-19 फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है और यह खतरा मरीजों की संख्या के साथ बढ़ता जा रहा है। इसके सात ही बता दें कि धारावी के मुकुंद नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 मरीज पाए गए हैं। वहीं, सोशल नगर में 6 और डॉ. बालिंगा नगर में 5 मरीज मिले हैं। ऐसे में यह सब स्तथि देखते हुए लॉकडाउन को माहाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
Discussion about this post