अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि आज देशभर में 74वां स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण घोषणा भी की जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
1- पीएम मोदी ने पड़ोसी देश को सतर्क हो जाने को कहा साथ ही गलवान घाटी का भी किया ज़िक्र-
आपको बता दें कि कि पीएम ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है।’ मोदी ने कहा, ‘भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है।’
2-देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर हो रहा काम-
कोरोना काल में मनाए जा रहे 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्रचीर से अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर घोषणा की। पीएम ने कहा कि आज भारत में कोराना की तीन-तीन वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है। इस समय तीनों वैक्सींस टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है।
3- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का किया एलान-
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया कि पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन लेकर आएंगे। इस योजना के तहत हर देशवासी को हेल्थ आईडी दी जाएगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली हेल्थ आईडी में हर नागरिक के स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा होगा। हर नागरिक के स्वास्थ्य, डॉक्टर का लेखा-जोखा एक एप या वेबसाइट के जरिए संचालित होगा लेकिन नागरिक ये रिकॉर्ड्स व्यक्ति तक ही सीमित रहेंगे।
4- हमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है-पीएम मोदी-
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा,’ हमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ–साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड‘ के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुनिया इंटर-कनेक्टेड है। बता दें कि उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत आत्मनिर्भर के सपने को चरितार्थ करके रहेगा।
5- जड़ों से जुड़े ग्लोबल सिटीजन पैदा करेगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते नई शिक्षा नीति का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य हमारे बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़े रखकर उनमें ग्लोबल सिटीजन (वैश्विक नागरिक) बनने की क्षमता पैदा करेगी।
Discussion about this post