बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी हमें बाहर से सुलझी व नायब दिखती हैं अपने अंदर उतने ही गहरे राज़ दफ़न किए हुए हैं। इसमें अब तक शायद ही किसी राज़ पर से पर्दा उठ पाया हो। बॉलीवुड के इन्ही कुछ अनसुलझे राज़ की गुत्थी में से हाल ही में एक केस सामने आया हैं। जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हैं। सूत्रों के आधार पर इस केस की जांच के चलते बता दें कि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा व उनके साथी सौरभ कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं। जिसमें हैरान कर देने वाली ख़बर यह हैं कि यह केस बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे ने दर्ज कराया हैं। जिसकी सुनवाई व इंसाफ की अपील उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में की हैं। सूत्रों द्वारा मिली इस ख़बर की सच्चाई की गहराइयों के साथ आज हम कराने जा रहे हैं रूबरू—
राज कुन्द्रा व उनके साथी पर लगाया अभिनेत्री ने यह आरोप—
बता दें कि पूनम पांडे ने राज कुंद्रा व उनके साथी सौरभ कुशवाहा पर केस दर्ज करवाया है। जिसमें पूनम ने राज और सौरभ की कंपनी द्वारा उनकी तस्वीरों का गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल किया गया हैं। जिसके लिए इंसाफ मांगते हुए पूनम पांडे ने सीधे बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं। पूनम पांडे का काहना हैं कि हमारे बीच जो कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था उसके खत्म हो जाने के बाद राज कुंद्रा व उनके पार्टनर सौरभ द्वारा इस गैरकानूनी काम को अंजाम दिया गया।
राज कुंद्रा पर इस आरोप के लगने के बाद ये था उनका रिएक्शन—
बता दें कि पूनम पांडे द्वारा राज कुंद्रा पर लगाए इस आरोप पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है। जिसके चलते उन्होंने कहा कि उन पर लगाए यह सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियादी हैं।
आर्म्स प्राइज मीडिया—
अगर हम बात करें इस पूरे मामले की तो पूनम पांडे ने बताया कि राज कुंद्रा व उनके साथी सौरभ कुशवाहा की कंपनी आर्म्स प्राइज मीडिया के साथ में एक डील साइन की थी। जो कि ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। जिसके चलते 8 महीने पहले इस डील को खत्म कर दिया गया। जिसके बाद भी पूनम पांडे की तस्वीरों का उपयोग किया जा रहा हैं। बता दें कि यह आरोप पूनम पांडे द्वारा राज कुंद्रा व उनके साथी सौरभ पर लगाया गया है। इतना ही नहीं इस आरोप को साथ ही पूनम पांडे का यह भी कहना हैं कि उनको लगातार काफी धमकियाँ भी मिल रही हैं। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। इसलिए उन्होंने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा न्याय पाने के लिए खटखटाया हैं।
Discussion about this post