कार चलाने वोले शौकिनों के लिए इस साल आ गई है एक दम बेहतरीन कार जिसे देखते ही आप हो जाएगे बहुत खुश और ये बहुत ही सस्ती है और इस कार में बहुत सारी खुबी भी है। तो आइए जानते है इसकी कीमत और फिचर।
2020 में भारत में बुधवार को ऑटो एक्सपो आया है इसमें दुनिया भर से कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में यहां दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी पेश की गई हैं। GWM Pavilion ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को शोकेस किया है। ओरा (ORA) ग्रेट वॉल मोटर्स की सब्सिडियरी है। कंपनी का दावा है कि Ora R1 दुनिया की सबसे इलेक्ट्रिक कार है।
कम्पनी का कहने है की एक बार चार्ज होने पर 351 किलोमीटर चल सकेगी। Ora R1 के बेस मॉडल में दो एयरबैग, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट एसिस्ट है। ora R1 में 35KW का मोटर लगा है।
मारुती कार से भी छोटी-
Ora R1 के टॉप ‘Goddess Edition’ इस मॉडल में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और छह एयरबैग हैं। Ora R1 में 48 PS पावर है Ora R1 की लंबाई 3.49 मीटर है। यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सेलेरिया से भी छोटी है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है। तो यह सारी कारों को टक्कर दे सकती है।
Discussion about this post