बिग बॉस-14 के घर में राखी सावंत के बढ़ते कारमानों को देख घर के सभी सदस्य एक बार फिर सोच में पड़ चुके हैं। जी हाँ बिग बॉस-14 के घर मेें एक बार फिर राखी ने अभिनव के प्यार में अपनी दीवानगी को जाहिर किया। जिस बीच राखी सावंत सरे आम बिग बॉस-14 के घर में अपने पूरे शरीर पर “आईलवयू अभिवन” लिख घूमती नजर आई।
जिसको देख घर के सभी सदस्यों समेत अभिनव भी हक्के-बक्के रह गए। वहीं राखी के इस बर्ताव को देख रूबीना का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुँच गया। जिसके चलते रूबीना शो के दौरान पति अभिनव को धमकी भी देती नजर आईं-
बिग बॉस-14 के घर में राखी ने दिखाया अपना नया अवतार-
बिग बॉस-14 के आगामी एपिसोड में राखी सावंत अपने पूरे शरीर पर आईलवयू अभिनव लिखकर घर में घूमते नजर आई। जिसको देख घर के सभी सदस्य काफी हैरान रह गए। राखी सावंत के इस अवतार को देख अभिनव भी काफी भौंचक्के रह जाते हैं।
वहीं रूबीना का पारा गुस्से से सांतवे आसामान पर चला जाता हैं। बता दें शो के रिलीज़ प्रोमो में राखी लिपस्टिक की मदद से अपने पूरे शरीर पर आईलवयू अभिनव लिखकर घर में घूमती नजर आईँ। जिसको देख हैरान होकर अभिनव राखी से मुँह बनाते हुए पूछते हैं कि ये क्या हैं? जिसका जवाब देते हुए राखी मदहोश होते हुए बोलती हैं कि ये मेरा क्रेजी लव हैं।
रूबीना दिलैक का भड़का राखी के लिए गुस्सा—
बता दें कि राखी सावंत अभिनव के सवाल का जवाब गेते हुए बोलती हैं कि आपकी बीवी को शायद नींद नही आएगी अगर में आपके साथ बर्तन धोऊँ। जिस पर राखी का ऐसा बर्ताव देख रूबीना अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाती हैं और राखी को धमकी भरे रिएक्शन में बोलती हैं कि राखी जी इस तरीके से बर्ताव नहीं कीजिएगा। जिसके बाद रूबीना राखी से अभिनव को दूर रहने की सलाह देते हुए बोलती हैं यह एक चीप एंटरटेनमेंट हैं। वह खुद ही खराब दिखेंगी लेकिन तुम उनको बढ़ावा मत देना। जिस पर राखी तुंरत रूबीना को जवाब देते हुए बोलती हैं कि ये उनकी बॉडी हैं वह जो मर्जी करें।
Discussion about this post