रणवीर कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारों में अपना नाम गढ़वा चुके हैं जिन्होनें फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत अपनी एक्टिंग और अपने परफेक्ट अंदाजों के चलते कभी नहीं किया दर्शकों को बोर। इतना ही नहीं अपने एक्टिंग करियर के शुरूआत बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्मों की सौगात देकर की। जिसको लिए रनवीर को बेहद कम उम्र ने न जानें उनके टैलेंट के लिए कितने अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका हैं और आज हम उनके बर्थ के इस स्पेशल दिन पर आपको बताने जा रहे हैं उनके करियर की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें रनवीर की मौजूदगी मात्र ने बनाया उनको ब्लॉगबस्टर—
संजू—
संजू, जिस फिल्म के लेखक अभिजीत जोशी और राजकुमार हिरानी जी हैं और इस फिल्म के निर्देशन भी हिरानी जी ने ही किया था। जिसमें अभिनेता रनवीर कपूर संजय दत्त की भूमिका इस फिल्म में निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ परेश रावल, अनुश्का शर्मा, विक्की कौशल, सोनम कपूर, दिया शर्मा व मनीष कोइराला भी किरदार निभा रहे हैं। जिसमें रणवीर कपूर अपने मेकअप और गैटअप में संजय दत्त की तरह ही नजर आ रहे हैं और साथ ही इस फिल्म में रनवीर ने संजू की बॉडी लैंग्वेज की भी बखूबी नकल की हैं। इस फिल्म को देखकर ऐसा भी लगता हैं कि शायद अगर कोई ओर अभिनेता इस किरदार को निभाता तो शायद इस फिल्म की भूमिका इतनी अधिक न बढ़ पाती।
बर्फी—
2012 में प्रकाशित फिल्म बर्फी के निर्देशक अनुराग वासु थे। जिसमें किरदारों की मुख्य भूमिका रनवीर कपूर, इलियाना डीक्रूज व प्रियंका चौपड़ा निभाते हुए नजर आ रहे थे और साथ ही सौरभ शुक्ला आशीष विधार्थी और रूपा रूंगाली का भी अभिनय काबीले तारीफ था। जिसमें रनवीर का बेफिक्री, मासूमियत व मस्ती से सदा हुआ अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आया था। जिसको शायद ही कोई अन्य कलाकार इस खूबसूरती के साथ पर्दे पर पेश कर पाता और कर भी पाते, तो क्या ये फिल्म उतनी हिट होती।
रॉक-स्टार—
इम्तियाज अली द्वार निर्देश की गई फिल्म रॉक-स्टार 2011 में रिलीज हुई थी। जिसमें रनवीर कपूर व नर्गिस फखरी मुख्य भूमिका के रूप में किरदार निभा रहे थे। जिसका संगीत ए आर रहमान के द्वारा रचित किया गया था। इसके साथ ही रनवीर ने मानो इस फिल्म में अपनी अदाकारी के जरिए एक अनोखी जान ही फूक दी हो।
अजब प्रेम की गजब कहानी—
सलमान खान और राजकुमार संतोषी केमियो के निर्देशन में बनी 2009 में रिलीज हुई इस रोनेंटिक फिल्म में मुख्य भूमिका में रनवीर कपूर के साथ कैट्रीना कैफ भी नजर आईं थी। फिल्म में कटरीना कैफ ने रनवीर का बखूबी साथ दिया और दर्शकों को भी इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आयी। जिसमें रनवीर के अचूक अदाकारियों के साथ यह फिल्म भी ब्लॉगबस्टर रहीं।
सावरियां—
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म सावरियां से रनवीर कपूर को बॉलीवुड में ब्रेक दिया। जिसके बाद उन्हे बेस्ट मेल डेब्यू का भी अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के जरिए रनवीर ने सभी का दिल जीत लिया और मिस्टर परफेक्ट बनके गए। इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। जिसके बाद दोनों की जोड़ी के साथ बनी यह फिल्म सुपरहिट रही।
Discussion about this post