अलीगढ़। बॉलीवुड में विलेन के तौर पर काम करने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो निकले। आप सभी इस बात से बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे कि लॉकडाउन में आम आदमी पर ऐसी मुसीबत आई थी। जिससे सब तिलमिला गए थे। यह सोचने पर मजबूर हो गए थे कि अब जिंदगी में क्या करना है ऐसे समय में Sonu Sood एक हीरो बनकर आई और उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया। जो बाकी अभिनेता रील लाइफ में करते हैं वह Sonu Sood ने असल जिंदगी में किया।
सोनू सूद ने अभी तक ना जाने कितने मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा कर उनकी जिंदगी सवारी है-

आपको बता दें कि इससे सब उनको रियल लाइफ हीरो सोनू सूद बुलाने लगे। सोनू सूद ने अभी तक ना जाने कितने मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा कर उनकी जिंदगी सवारी है। इसके साथ ही यहां तक की सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद की काफी तारीफ है होती रहती है। और हो भी क्यों ना सोनू सूद ने काम ही ऐसे किए हैं।
20 हजार लोगों को दिलाएंगे घर –

सोनू सूद ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “मेरा वादा रोजगार के साथ अब घर भी” जिसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह 20000 लोगों को घर दिलाएंगे। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। यहां कहीं ऐसे लोग भी हैं जिन पर ना कोई रोजगार है और ना ही घर है ऐसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर आए हैं। सोनू सूद की तारीफ करते कोई भी नहीं थकता। फिर चाहे वो उनके फैन हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया यूजर।

इस तरह सोशल मीडिया पर हो रही सोनू सूद की तारीफ –

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि सोनू सूद में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसें खरीदी उसके बाद से तो समझो सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के बांध लग गए हो। जिसे देखो वही Sonu Sood को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहा है। क्योंकि सोनू सूद ने काम ही कुछ ऐसा किया है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर आ चुकी है कि सोनू सूद अब रोजगार के साथ घर भी दिलाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई आजी को भी दिलाई self Defence Academy-

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी।जिसमें एक वृद्ध महिला लाठी के साथ कुछ करतब दिखाती नजर आ रही थी।उस वीडियो को काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपने अपने अकाउंट से पोस्ट भी किया लेकिन किसी ने भी उषा जी की मदद करने की नहीं सोची। अब खबरें आई कि Sonu Sood ने उस वृद्ध महिला को उसकी खुद की एक Defence Academy दी। जिसकी मदद से वह अपने करता था इस्तेमाल करके और सभी को भी खुद को बचाने की तरीके सिखा सके।
Discussion about this post