अलीगढ़। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हो रही जांच पड़ताल में ड्रग्स का एंगल निकलने पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को NCB की हिरासत में जाना पड़ा। ऐसे में NCB द्वारा पूछताछ में यह पता चला है कि रिया की ‘Drug Story’ में पांच लोगो की अहम भूमिका है और वह पांछ अहम किरदार हैं-
- सारा अली खान
- रकुलप्रीत सिंह
- सिमोन खंबाटा
- रोहिणी अय्यर
- मुकेश छाबड़ा
सारा अली खान-

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सैफ अली खान की पुत्री अभिनेत्री सारा अली खान का नाम रिया की ‘Drug Story’ में सबसे पहले पहले आया था। इतना ही नहीं बल्कि कहा जा रहा है फिल्म केदारनाथ के दौरान सारा और सुशांत एक दूसरे को डेट कर रहे थे और केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ही सुशांत के वीड लेने की खबरें वायरल हो रही थी। साथ ही उनके साथ सारा अली खान के वीड लेने की खबरें भी आ रही थी।
रकुलप्रीत सिंह-

रिया चक्रवर्ती की ‘Drug Story’ में जो दूसरा किरदार है वह हैं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह। पूछताछ में उनका भी नाम सामने आया है। रकुल का ड्रग्स करियर भले ही 2019 में में शुरू हुआ हो लेकिन फिल्मी करियर 2009 में ही शुरू हो गया था। वह नैश्नल लेवल की गोल्फ प्लेयर भी हैं, परंतु अब इनका नाम किसी और खेल में आ रहा है। रिया की ड्रग्स स्टोरी में इनके नाम आने का कनैक्शन तो नहीं पता लचा है, परंतु पूछताछ के दौरान नाम सामने आया है।
सिमोन खंबाटा-

सिमोन खंबाटा रिया चक्रवर्ती की खास दोस्त है और पेशे से डिजाइनर हैं। ऐसे में खबरों के अनुसार रिया की ‘Drug Story’ में तीसरा किरदार इन्ही का है। इन दोनों का ड्रग्स कनैक्शन भी सामने आया है।
रोहिणी अय्यर-

रोहिणी अय्यर खुद को सुशांत का दोस्त बताती हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती बताती हैं कि रोहिणी अय्यर के हाथ ड्रग्स के खेल में उलझे हुए हैं। ऐसे में बता दें कि रिया की ‘Drug Story’ में चौथा किरदार इन्ही का है।
मुकेश छाबड़ा-

कास्टिंग डायरेक्टर, एक्टर डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले राइटर और अब रिया की ड्रग्स स्टोरी के किरदार। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ही हैं, लेकिन रिया के मुताबिक उनके ड्रग्स के खेल में मुकेश उनके साथी हैं।
Discussion about this post