जैसे कि आप सभी जानते हैं बिग बॉस एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिसमे सभी लोग जाने के लिए तरसते हैं क्योंकि जो एक बार इस शो में जाता है वह इंडस्ट्री में अपनी जगह और फेम कमा लेता है। इसी बीच आपको बता दें कि इस बार के बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक को बिग बॉस का खिताब दिया गया। ऐसे में यह ख़बरें सामने आ रही है कि विनर बनने के बाद रुबीना दिलैक ने हाथों-हाथ अपनी मैनेजर के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग कर अपने सभी नए प्रोजेक्ट्स के रेट यानी कि रुबीना की फीस के पैसे बढ़ा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक रुबीना की मैनेजर ने रुबीना की फीस वाली बात का खुलासा खुद ही किया था। जी हां अपनी इस बड़ी जीत के बाद रुबीना ने अपनी फीस अब डबल कर दी हैं।
बिग बॉस में भी सबसे ज्यादा हाई पेमेंट एक्ट्रेस थी रुबीना दिलैक
अगर बात घर के अंदर रुबीना की फीस की कर जाए जो उन्हे बिग बॉस में रहने के लिए दिए जा रहे है तो ऐसे में आपको बता दें कि, बिग बॉस 14 की जर्नी में रूबीना दिलैक ही सबसे ज्यादा हाईली पैड एक्ट्रेस थी। जिनको औरों के मुकाबले सबसे अधिक पेमेंट किया जा रहा था। रुबीना दिलैक के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वह है अली गोनी। जिनकी फीस सबसे अधिक थी।
बिग बॉस 14 का विनर बनने के बाद क्या बदल जाएंगे रुबीना के तेवर?
बिग बॉस में एक बार आने के बाद सभी एक्ट्रेस का रवैया बाहर के लोगों के लिए बहुत बदल सा जाता हैं। जिसके कई सारे उदाहरण आपने खुद ही देखे होंगे। अगर आप बिग बॉस के सारे एपिसोड देखते हैं तो आप में एक एपिसोड में अली गोनी को यह कहते हुए सुना होगा कि इस शो से फिल्म पाने के बाद सब लोग बदल जाते हैं और उन्होंने अपनी बात करते हुए बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज का नाम लिया और कहा कि आज से मेरा बचपन का दोस्त है और अब देखिए वह कितना बदल चुका है और मैं कैसा हूं।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि रुबीना दिलैक को जिस जनता ने जीतया कहीं वह उस जनता को भूल तो नहीं जाएंगी। इस बात का तो जवाब सिर्फ रुबीना ही दे सकती है बरहाल वह बिग बॉस 14 की विनर बन चुकी है जिसके लिए उन्हें हम ख़बर लाज़मी की ओर से भी शुभकामनाएं देते हैं।
बिग बॉस 14 शो से जीती हुई रकम से ये काम करना चाहती है रुबिना
बिग बॉस 14 का ट्रॉफी के साथ-साथ रुबीना को बड़ी रकम भी दी गई है। जिसमें रुबिना से इन जीतें हुए पैसे के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होने बताया कि, वह अपनी इस जीते हुए पैसों को अपने जन्म स्थान शीमला के एक गाँव के विकास में लगाना चाहुंगी। इस बात से रुबिना के नेक इरादें साफ-तौर पर देखे जा सकते है और शायद उनकी इसी अच्छाई को देख कर उनके फैंस ने उन्हे बिग बॉस जैसे बड़े शो का विजेता बनवाया है।
Discussion about this post