बिग बॉस-14 के आगामी एपिसोड में काफी बड़े धमाल और कंटेस्टेंट्स के बीच जबरजस्त मुकाबला होता नजर आने वाला हैं। पर वहीं इन धमाकों के ट्विस्ट से पहले घर के सभी कंटेस्टेंट्स को देवोलीना और अली गोनी के अतरंगी सवालों से गुजरना होगा। जिस बीच कुछ चौका देने वालों खुलासों का मंजर दर्शकों के सामनें आएगा। बता दें कि शो के रिलीज़ प्रोमो में सलमान खान की मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स के बीच ये तीखा धमाल होता नजर आने वाला हैं। जिसके चलते रूबीना दिलैक शो के बीच एक ऐसा खुलासा कर बैढती हैं। जिसको जानकर बिग बॉस-14 के दबंग होस्ट सलमान खान भी रह जाते हैं हैरान—
अली गोनी ने पूछा रूबीना दिलैक से ये तीखा सवाल—
वीकेंड का वार के रिलीज प्रोमो में अली और देवोलीना को सभी घर वालों से अगल-अलग बेहद अटपटे सवालों को पूछने का टास्क दिया हैं। जो कि सलमान खान की मौजूदगी में घर के सदस्यों के बीच होगा। जिसके चलते अली गोनी रूबीना दिलैक से काफी टेढ़ा-मेढ़ा सवाल पूछते हुए कहते हैं कि, एक बार आपने मीडिया के भी सामनें इस को कहा था कि सलमान सर एजाज़ को ज्यादा सपोर्ट करते हैं।
जिसका जवाब देते हुए रूबीना दिलैक कहती है कि हाँ ये बिल्कुल सच हैं। जिसे सुन सलमान खान भी काफी हैरान रह जाते हैं। वहीं देवोलीना भी रूबीना दिलैक के सामनें अपने सवालों का पिटारा खोलने लगती हैं। देवोलीना रूबीना से पूछते हुए कहती हैं कि कई बार आप गेम को जीतने के लिए अनफेयर हो जाती हैं। जिसका काफी चतुराई के साथ जवाब देते हुए रूबीना दिलैक बोलती हैं, मुबारक हो। यह आपका प्वाइंट ऑफ यू हैं?
राखी पर भी उठाए अभिनव के साथ प्यार को लेकर सवाल—
इसके बाद अली राखी सावंत से सवाल करते हुए पूछते हैं कि अभिनव के लिए उनका प्यार असली था या फेक? जिसका जवाब देते हुए राखी सबके सामनें अभिनव के लिए इस प्यार के पागलपन को फेक करार दे देती हैं। वहीं इस बात को लेकर अभिनव को भी सवालों के इस भँवर में शामिल किया जाता हैं। जिसके चलते अभिनव से भी पूछा जाता हैं कि राखी ने आपके केवल एंटरटेंनमेंट के लिए यूज किया? जिसका जवाब देते हुए अभिनव कहते हैं कि मुझे अपने आप को दिखाने के लिए मुझे राखी की कोई ज़रूरत नहीं हैं। पर वहीं रूबीना दिलैक की बातों का रूख इस दौरान काफी हैरतंगेज नजर आया।
Discussion about this post