बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार प्रड्यूसर की भी भूमिका निभाकर उभरे रहे सलमान खान, जिनका पूरी इंडस्ट्री में दबदबा बना रहता है। जो कि, अभी मौजूदा समय में “बिग बॉस 14” के शो को होस्ट करते नजर आ रहै हैं। बिग बॉस के शो को सलमान खान 10 सालों से लगातार इस तरह ही होस्ट करते आ रहे हैं और जाहिर सी बात है इसके लिए वह अपनी फीस लेते ही होंगे लेकिन अगर वह फीस ही “कौन बनेगा करोड़पति” के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा हो तो इस बात पर शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन यह बात सच है।
आज हम आपको बॉलीवुड की इन्ही दो सबसे बड़ी हस्ती अमिताभ बच्चन और सलमान खान की फीस के बारे में बता रहे हैं जो वह इसी समय में शो के मेकर्स से इतनी फीस चार्ज कर रहे हैं।
“कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करने की अमिताभ जी लेते हैं इतनी फीस
बता दें कि अमिताभ बच्चन किसी भी फिल्म को शूट करने के लिए करोड़ो रूपये चार्ज करते हैं। जिस बात से हम सभी बखूबी रूबरू हैं। अगर वहीं अगर हम बात करें सौनी टीवी के रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की, तो इस शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन 3 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं। जिसके अनुपात में काफी कम समय में काफी तेजी से उछाल आया हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन इस शो की शुरूआती होस्टिंग फीस 2 करोड़ रूपये थी। जो कि अब तक बढ़ते-बढ़ते 3 करोड़ तक हो चुकी हैं।
MUST READ- इतने-इतने पैसे ले रहे Bigg Boss 14 के ये कंटेस्टेंट,रुबीना दिलैक ले रही हैं मोटी रकम
बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए सलमान खान का मैनेजमेंट ले रहा है इतने पैसे
बता दें कि सलमान भी कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करने की अच्छी-खासी फीस चार्ज करते हैं। खबरों के अनुसार सलमान खान बिग बॉस के सातवें सीजन तक शो की हॉस्टिंग फीस 7 करोड़ तक चार्ज किया करते थे। जो कि अब तक सीजन्स के लगातार बढ़ते चरणों के साथ बढ़कर 12 करोड़ रूपये तक पहुँच चुकी हैं। जी हाँ बॉलीवुड के भाईजान बिग बॉस को होस्ट करने के लिए 12 करोड़ रूपये बतौर हॉस्टिंग फीस चार्ज करते हैं।
आप इन दोनों रिएलिटी शोज़ में बॉलीवुड के इन नायाब कलाकारों की हॉस्टिंग फीस के बारे में जानकर यह अंदेशा लगा सकते हैं, कि छोटे पर्दे पर भी इन सितारों का दबदबा व रूबाब से लेकर दर्शकों का इनके लिए प्यार कम नहीं हैं।
Discussion about this post