सैमसंग ने गैलेक्सी S10 लाइट और गैलेक्सी नोट लाइट को लॉन्च कर दिया है ।वह भी बहुत कम दामों में जबकि सैमसंग ने उपलब्धता के संदर्भ में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है । इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर यह जानकारी भी सामने नहीं आई है कि इन नए स्मार्टफोंस पर किन बाजारों में लॉन्च किया है ।सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट की शुरुआती कीमत 650 यूरो यानी कि ₹52000 होगी लेकिन गैलेक्सी S10 की तुलना में 100 यूरो सस्ता होगा।
आपको बता दें गैलेक्सी S10 लाइट और नोट 3 लाइट के टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम के साथ आएंगे । गैलेक्सी S10 और नोट लाइट का मुकाबला प्रीमियम मिडरेंड सेगमेंट में रहेगा । आपको याद दिला दें कि भारत में गैलेक्सी S10 सीरीज की लॉन्चिंग ₹55900 की शुरुआती कीमत पर की थी गैलेक्सी s10e की थी । वहीं गैलेक्सी S10 प्लस की शुरुआती कीमत 70000 और ₹73000 रखी गई थी इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग गैलेक्सी नोट के बीच ये एक बड़ा कॉम्पिटीशन है ।
यह फोन फ्लैगशिप गैलेक्सी S10 और गैलेक्सी नोट 10 की ही लाइट वर्जन है । और यह ऐसा पहली बार मार्केट में हुआ है । कि सैमसंग में इतने किफायती दामों पर यह फोन लांच किए हैं ।
Discussion about this post