नेहा कक्कड़ के बाद अब बॉलीवुड के जाने-माने गायक और एक्टर आदित्य नारायण बीते दिन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जी हाँ उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए। इतना ही नहीं वह अपनी ही बारात में पापा उदित नारायण के खुशी से झूमते-नाचते हुए नजर आए। श्वेता और आदित्य की शादी के ये फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जो कि फैंस के बीच उत्साह का कारण बना हुआ हैं। आदित्य की दुल्हनिया के साथ उनके दिलचस्प अंदाज की सुर्खियों के साथ आज हम कराने जा रहे हैं रूबरू—
शादी में ऐसा था आदित्य और उनकी दुल्हनिया का ड्रेस अप—
आदित्य अपनी शादी के नायाब दिन पर शेरवानी और पगड़ी में नजर आए। साथ ही वहीं उनकी दुल्हन श्वेता अग्रवाल अपने ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। शादी की कुछ तस्वीरों में कहीं श्वेता के साथ आदित्य स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं तो कहीं वीडियोज़ में फेरे लेते नजर आये। इतनी ही नहीं आदित्य इस दौरान काफी खुश नजर आए। जिसके चलते वीडियोज़ में आप आदित्य को अपने मम्मी और पापा के साथ बारात में ठुमके लगाते हुए नजर आए।
श्वेता के साथ शादी का यूँ किया था आदित्य ने ऐलान—
एक रिपोर्टिंग चैनल से बातचीत के दौरान आदित्य ने बताया था कि वह 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी करने वाले हैं। साथ ही आदित्य ने आगे बताते हुए कहा कि शादी में महामारी के कारण 50 से अधिक मेहमानों को नहीं बुला सकते हैं। इसलिए हमारी इस शादी में केवल चन्द करीबी लोग ही हमारे साथ मौजूद होंगे।
साथ ही यह बेहद साधारण शादी की तरह ही ऑर्गनाइज की जाने वाली हैं। जो कि एक मंदिर में होने वाली हैं। इतना ही रिसेप्शन भी काफी छोटा सा ही होगा। आदित्य ने अपनी और श्वेता के प्यार का खुलासा करने के साथ ही कहा कि, हम एक दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं। साथ ही बीते 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प ख़बरों से रूबरू रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए ख़बर लाज़मी।
Discussion about this post