अलीगढ़। आपको बता दें कि Bigg Boss सीजन 14 में सीनियर्स कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान दो हफ्ते तक सीजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सीनियर्स कंटेस्टेंट की जिम्मेदारी है कि वो घर के कामों का बंटवारा करें। इसके साथ ही बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ प्रशंसक शहनाज गिल को भी घर में देखना चाहते हैं। अब शहनाज ने घर में प्रवेश के लिए एक शर्त रखी है।
सोशल मीडिया पर लगातार सिडनाज के नाम से ट्रेंड चलाया जा रहा है-
इसके साथ ही खबरें यह आ रही थी कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल भी इस Bigg Boss के सीज़न में एंट्री कर सकती है। परंतु मेकर्स ने बाद में शहनाज की एंट्री पर रोक लगा दी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार सिडनाज के नाम से ट्रेंड चलाया जा रहा है। शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बता रही हैं कि किस शर्त पर वो बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगी। वीडियो में शहनाज कहती हैं कि ‘मेरा खत्म हो गया। क्यों जाऊं मैं दोबारा? मुझे क्या जरूरत है बिग बॉस में आने की? मेरे को तो सब कुछ मिल गया जो मेरे को चाहिए था। अब अगर मैं गई तो मेहमान के तौर पर जाऊंगी। हैलो, हाय, ओके, बाय।‘
Bigg Boss 14 को याद कर रही हैं शहनाज-
इससे पहले शहनाज का एक वीडियो सामने आया था। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वो Bigg Boss 14 को याद कर रही हैं तो शहनाज कहती हैं कि ‘मैं क्यों याद करूंगी, मुझे तो पूरी दुनिया याद कर रही है।‘ बता दें कि शहनाज एक पंजाबी गायिका हैं, उन्हें सीजन 13 में बहुत पसंद किया गया था। शहनाज भले ही इस सीजन में नहीं आई हैं लेकिन उनका जिक्र हो रहा है। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल, सिद्धार्थ शुक्ला को छेड़ते हुए कहती हैं कि वो तो पंजाब के जीजा हैं।
Discussion about this post