अलीगढ़ – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जैसा वादा किया था कि महिला दिवस 8 मार्च को वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को देंगे।तो उस वादे के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भारत की कुछ महान महिलाओं को हैंडल करने के लिए दे दिया जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के अकाउंट से अपनी स्टोरी शेयर करके सबको इंस्पायरर करने की कोशिश की।और सभी ने #SheInspiresUs इस्तेमाल किया
Inspiring women entrepreneurs.
Nari Shakti securing India.
Women excelling in sports and leadership.
Women farmers showing the way.
Been getting many motivating stories on exceptional women achievers.
Do keep sharing more such life journeys! #SheInspiresUs.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2020
मालविका अय्यर –
मालविका अय्यर जिन्होंने 1 दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया। जिसके जरिए उन्होंने अपनी इंस्पायर करने की स्टोरी शेयर की। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा के बदलाव में विश्वास रखती हूं और हमें दिव्यांगों को रोल मॉडल के तौर पर देखना चाहिए, ना कि उनको कमजोर और किसी पर निर्भर रखें रहना चाहिए। मालविका अय्यर इस ट्वीट के जरिए यह कहना चाहती हैं कि हमें अपनी ऐसी सोच बदलनी चाहिए जो कि हम किसी भी दिव्यांग को देखकर सोचते हैं। कोई भी दिव्यांग किसी पर निर्भर नहीं है और ना ही वह कमजोर है। सब अपने आप में परिपूर्ण है।
Attitude is half the battle in destigmatizing disability. The fact that the honourable PM has chosen to broadcast my views on Women's Day makes me believe that India is on the right path in dismantling age old superstitions regarding disability. – @MalvikaIyer #SheInspiresUs
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
कश्मीर की आरिफा –
आरिफा जोकि कश्मीर की रहने वाली एक ग्रहणी है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया। जिसके जरिए उन्होंने अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ को शेयर करते हुए एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा कf कश्मीर का ट्रेडिशनल क्राफ्ट जोकि साधारण महिला की एक शक्ति के रूप में मैं स्वप्न देखती हूं। और मैंने कलाकृति करने वाली औरतों की स्थिति को देखा है और मैंने वहीं से शुरुआत भी की है। उसके बाद उन्होंने अपनी वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने बहुत मेहनत की है। जिसमें हमें घर छोड़कर बाहर भी जाना होता था। क्राफ्ट के सामान का आयात निर्यात भी करना होता था। जो कि हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन फिर भी हमने किया। जैसा कि आप इस ट्वीट में देख ही सकते हैं।
I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.
I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.
I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
स्नेहा मोहनदोस –
स्नेहा मोहनदोस भारत की एक महान महिला जिसने की नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मां से इंस्पायर्ड हुई थी। जिनको आदत थी गरीबों को खाना खिलाने की और इसी आदत को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए एक फूडबैंक खोला। जिसमें वह गरीबों को खाना खिलाती है और अभी भी यह काम प्रगति पर है।
You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.
Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
उन्होंने अपने फूडबैंक की वीडियो साझा करके बताया कि अभी तक वह पूरे इंडिया में कई जगह जा जा कर गरीबों को खाना बांट चुकी हैंं और कोशिश करती हैं कि देश में कोई भी भूखा ना सोए जो कि एक अपने आप में ही महान बात है।
इस ग्रहणी को सब सलाम कर रहे हैं और यही नहीं उन सभी महिलाओं को सब सलाम कर रहे हैं जिन्होंने आज नरेंद्र मोदी के अकाउंट से अपनी स्टोरी शेयर करके सभी को इंस्पायर किया है। मोदी के फैन और पूरे देश के हर एक नागरिक ने उनको धन्यवाद किया है और खबर लाजमी भी इन महिलाओं को धन्यवाद करती है।
Discussion about this post