अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि यूपी प्रदेश का ज़िला अलीगढ़ लड़ाई झगड़े के मामले में हमेशा से ही एक खतरा रहा है। ऐसे में कोरोना के चलते जब पूरे देश में खतरा मंडरा रहा है, तब अलीगढ़ से एक चिंता जनक खबर सामने आई है। दरअसल आपको बता दें कि अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके में पुलिसकर्मी दुकान बंद करवाने पहुँचे, जिस पर नाराज़ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस झड़प से अलीगढ़ झगड़ा-फसाद की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि असल में पुलिस थाना भुजपुरा इलाके में लॉकडाउन का पालन करवाने गई थी क्योंकि वहाँ एक निश्चित समय के बाद भी दुकान खुली हुई और भीड़ भी मौजूद थी। ऐसे में जूूब पुलिस ने भीड़ हटाई और दुुकान बंद करने की बात कही तो वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया और यह मामला बढ़ता गया। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
आपको बता दें कि हालाकिं अभी इस झड़प की खत्म होने की खबरें सामने नहीं है, यह अभी हाल फिलहाल के ही हालात हैं। इसके साथ ही बता दें कि पुलिस अभी भुजपुरा इलाके में नाकाबंदी में लगी हुई और हालत अभी गंभीर बताी जा रहा ही है। यह शहर के लिये बहुत ही बड़ा खतरा है। अभी बाल-फिलहाल में अलीगढ़ में पहले शस्ख कीकोरोना से मौत होई है और यह खबर अलीगढ़ वासियों के लिया काफी चिंत का विषय है। इसी के साथ अन्य खबरों के पढ़ते रहीये खबर लाज़मी- खबर वही जो आपके लिये हो लाज़मी!
Discussion about this post