दाँत दर्द के उपाय- दाँत में दर्द होना एक बेहद आम समस्या हैं। जिसके होने पर हम इसे शुरूआती समय में एक आम समस्या मानते हुए अनदेखा करते रहते हैं। जो कि बढ़ते समय के साथ हमारे लिए दाँत दर्द बेहद दर्दनाक मंजर बन जाती हैं। जिससे यदि आप भी परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो थोड़ा ठहरिए! क्योंकि आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए होने वाला हैं आपके लिए बेहद मददगार साबित। जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय। जिनकी मदद से आप अपने दाँत के दर्द से पा सकती हैं बेहद आसानी से निजात—
ये हैं दाँत दर्द के उपाय-
तुलसी हैं बेहद गुणकारी—
दाँत दर्द से छुटकारा पाने के लिए तुलसी बेहद कारगर उपाय हैं। जिसके लिए तुलसी के पत्तों के सर में काली मिर्च के चूरण को मिलाकर रख लें। अब जहाँ भी आपके दाँत में दर्द हैं वहाँ आप इस मिश्रण की गोली बनाकर रख लें। आप इस मिश्रण को पूरी रात अपने दाँतों के बीच दबाकर सो सकते हैं. जिससे तुलसी और काली मिर्च के गुणकारी तत्व आपके दाँत में काफी तेजी से राहत पहुँचाएंगे।
लौंग भी आएगी बेहद काम—
लौंग का इस्तेमाल दाँत के दर्द को दूर करने में सदियों से हमारे बीच एक बेहद कारगर नुस्खा बना हुआ हैं। ऐसे में यदि आप भी दाँत दर्द से परेशान हैं तो आप रात भर के लिए अपने दाँत दर्द वाली जगह पर लौंग दबाकर सो जाएं या फिर लौंग के तेल के फोएं का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे आपके दाँत के दर्द में आपको काफी तेजी से आराम मिलेगा।
कारगर है लहसुन-
यदि आप भी अपने दाँत दर्द से बेहद परेशान हो चुके हैं और जिससे निजात पाना चाहते हैं तो लहसुन एक कारगर उपाय साबित हो सकता हैं। जिसके लिए आप 2-3 लहसुन की कलियों को कूटकर अपने दाँतों के बीच दर्द वाली जगह पर रखकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो इसे रात भी अपने दाँतों के बीच दबार रख सकते हैं या फिर 30-40 मिनट बाद इस उपाय को अपनाकर कुल्ला करके भी सो सकते हैं।
अमरूद की पत्तियाँ भी आएंगी काम-
अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल दाँत के दर्द में बेहद कारगर उपायों में से एक माना जाता हैं। जिसके इस्तेमाल के लिए आप अमरूद के पत्तों को पीसकर उसके चूर्ण में थोड़ा पानी डालकर उसकी गोलियाँ बना लें। अब आप इन गोलियों को अपने दाँत के बीच में दर्द वाली जगह पर रखकर पूरी रात के लिए छोड़ सकते हैं।
बता दें कि ये सभी दाँत दर्द के उपाय बेहद कारगर है। जिसके चलते इनका असर आपको अपने दाँत दर्द पर पहले दिन के ही इस्तेमाल आप महसूस कर सकेंगे।
Discussion about this post