इन दिनों बिग बॉस में काफी कुछ उथल पुथल दिखाई दे रही है क्योंकि काफी निकाले गए कंटेस्टेंट्स को फिर से एंट्री दी जा रही है जिसमें से शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता भी शामिल है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट के फैमिली और फ्रेंड्स के आ जाने से शो में रौनक सी लौट आई है।
सभी लोग किसी न किसी कंटेस्टेंट का कनेक्शन बन कर घर में आए हैं इसके अलावा बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में पारस छाबड़ा को सपोर्ट करने शेफाली जरीवाला भी आएंगी। इसी के चलते शहनाज को शेफाली जरीवाला का शो में आना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
शेफाली के आने से सिद्धार्थ से फिर से चिढ़ गई शहनाज गिल-
बिग बॉस 13 के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि शेफाली को देखकर माहिरा सिद्धार्थ बेहद ही खुश हुए हैं वहीं शहनाज गिल अपसेट नजर आई है। इसके अलावा खुद बिग बॉस ने शेफाली जरीवाला का स्वागत करते हुए कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है आपको यहां फिर से देख कर, इसके तुरंत बाद शहनाज गिल ने शेफाली के बारे में कहा कि उनका यहां होना शहनाज को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
जिस तरह से शेफाली जरीवाला आसिम को बिग बॉस में चिढ़ आती थी वैसे ही उन्हें फिर से चिढ़ाना शुरू कर दिया है। बिग बॉस के दिखाए गए प्रोमो में सिद्धार्थ और शेफाली मस्ती करते हुए दिखे। शेफाली से गले लगकर सिद्धार्थ ने रोने का नाटक करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बहुत याद किया।
यह देखकर ही शहनाज गिल और भड़क गइ और सिद्धार्थ को धक्का देने लगी। अब देखना यह है शेफाली जरीवाला के आने से और कौन-कौन से नए कांड निकल कर आते हैं बिग बॉस 13 के घर में
Discussion about this post