पारस छाबड़ा जो कि बिग बॉस के जाने-माने कंटेस्टेंट है। बिग बॉस में वह अपने हैंडसमनेस और चर्चा में रहने के लिए फेमस है। वह कोई भी टास्क कंप्लीट नहीं करते वह सारे टास्क छोड़ देते हैं और हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। कि पारस छाबड़ा टकले हैं।
जी हां! आपने सही सुना पारस छाबड़ा टकले हैं। लेकिन यह अभी खुद पारस छाबड़ा ने एक्सेप्ट नहीं किया है। कि वह टकले है कुछ दिनो पहले आए एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाई दिया जो कि दर्शक भुलाए नहीं भूल पा रहे हैं।
उस एपिसोड में बिग बॉस के घर से मैं बिग बॉस ने कुछ अल्फाबेट भेजे थे। जिनके लिए शिफाली सिद्धार्थ और पारस लड़ रहे थे ।और उसी छीना झपटी में एकदम से शेफाली का हाथ पारस के सर पर चला गया। और वह उतरने ही वाला था। इतने में पारस छाबड़ा ने अल्फाबेट छोड़ अपना विग संभाला और जल्दी से वॉशरूम की तरफ भाग गए ।इससे यही साबित होता है कि वह सच में ही टकले हैं ।
फिर उसके बाद जब वॉशरूम से आए तब उनके सर पर कैप लगा हुआ था ।इतने में उन्होंने शिफाली को डांटा कि तुमने मेरे सर पर हाथ क्यों रखा तो शिफाली ने उनको इसका ध्यान रखने की हिदायत दे डाली। सच में हैं या नहीं इस बात का खुलासा तो खुद ही कर सकते हैं। और अगर टकले है भी या नहीं लेकिन उन्हें कॉन्फिडेंस लेवल इतना ही है। जिसके बाल हैं उसका भी क्या होगा।लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मजाक पारस छाबड़ा का ही बन रहा है। कि टकला है,टकला है ।
Discussion about this post