जैसा कि इन दिनों स्टार किड्स की निंदा चरम सीमा पर हो रही है। ऐसे में स्टार किड्स को अपनी कोई पोस्ट भी डालने से पहले सोचना पड़ रहा है। अभिनेत्री अनन्या पांडे आलिया भट्ट सोनम कपूर जैसी कई स्टार किड्स को इन दिनों आलोचना का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में हाल ही में आई अभिनेता इशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली को थिएटर के मालिकों ने रिलीज करने से इंकार कर दिया है। फिल्म वितरकों वा प्रदर्शकों ने साफ कर दिया है कि वह ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों को थियेटर में रिलीज नहीं करेंगे। फिल्म थिएटर के मालिकों ने भले ही इस प्रकार की सफाई दी है, परंतु असल बात तो यह है कि फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के होने के कारण इस को रिलीज नहीं किया जा रहा है।
फिल्म निर्माण कंपनी ज़ी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल के अनुसार कुछ मल्टीप्लेक्स चाहते थे कि वह इस फिल्म को चलाएं लेकिन दिक्कत तब आ गई जब फिल्म वितरक इसकी वर्चुअल प्रिंट फ्रीचार्ज देने के लिए राजी नहीं हुए।
असल बात तो यह है कि फिल्म वितरक इसलिए राजी नहीं हुए क्योंकि उन्हें पता था कि इस फिल्म के रिलीज होते ही इसकी कड़ी निंदा की जाएगी साथ ही उनके थिएटर का भी बहिष्कार होने लगेगा इस डर के कारण ही फिल्म थिएटर के मालिकों व वितरकों ने इस फिल्म को रिलीज होने नहीं दिया।
Discussion about this post