अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना काल के बीच में बॉलीवुड फैंस के लिये एक बहुत बड़ी खबर है। आपको बता दें कि जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और प्रभास अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर सकते हैं। अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म तेलुगू में होगी, जिसे हिंदी और तमिल में भी डब किया जाएगा।
#ITSOFFICIAL! #Prabhas and #DeepikaPadukone teamed for the first time!!
A film directed by Nag Ashwin. Produced by Vyjayanthi Movies. #Prabhas21 @deepikapadukone #DeepikaPrabhas | #INOX #LiveTheMovie pic.twitter.com/TLDfSNYBVb
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) July 19, 2020
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे-
Beyond Thrilled!Cannot wait for what we believe is going to be an incredible journey ahead…❤️❤️❤️#DeepikaPrabhas@nagashwin7 @VyjayanthiFilms #Prabhas https://t.co/ckUu3vjadu
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 19, 2020
इसके अलावा आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को महानिदेशक नाग अश्विन की आगामी पैन-इंडियन बहुभाषी विज्ञान-कथा परियोजना में प्रभास के साथ अग्रणी महिला के रूप में एक प्रोजेक्ट साईन है। इसके अलावा आपको बता दें कि फरवरी में, परियोजना को आधिकारिक तौर पर एक विशेष वीडियो के माध्यम से घोषित किया गया था जो वैजयंती फिल्म्स की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया गया था। रविवार को, निर्माताओं ने खुलासा किया कि उन्होंने इस प्रोजैक्ट के लिये दीपिका पादुकोण को साइन किया है।
वीजयंती मूवीज ने फैंस को एक सरप्राइज के लिए तैयार रहने को कहा था-
इसके साथ ही बता दें कि दरअसल, वीजयंती मूवीज ने फैंस को एक सरप्राइज के लिए तैयार रहने को कहा था। इसके अलावा वीजयंती मूवीज ने ट्वीट कर बताया था कि रविवार सुबह 11 बजे वे एक बड़े सरप्राइज से पर्दा हटाने वाले हैं। इसके साथ उन्होंने प्रभास, डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रभास 21 को टैग किया था। अब विजयंती मूवीज ने भी इस सरप्राइज का खुलासा कर दिया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपिका और प्रभास के साथ में काम करने की अनाउंसमेंट कर दी है।
Discussion about this post