Aaj Ki Taza Khabar In Hindi- ख़बर लाज़मी आपको देश व दुनियाभर की बड़ी ख़बरों के साथ रूबरू कराता हैं। जिसके लिए हम प्रतिदिन आपके साथ साझा करते हैं Khabarlazmi Special News Bulletin, तो आइए जानते हैं कि क्या हैं इसमें शामिल आज की टॉप पाँच बड़ी ख़बरें—
1-नए साल में अत्यधिक प्रदूषण करने वाली गाड़ियों का होगा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द—
नए साल से प्रदूषण पर रोक के लिए परिवहन एक राजमार्ग मंत्रालय के विचारों पर नए कुछ नए प्रावधान अनुसूचिक किए जायेंगे। जिसके चलते चार पहिया वाहन चालकों को प्रदूषण प्रमाणपत्र के प्रति कम सजगता बेहद भारी पड़ सकती हैं। बता दें कि सड़को पर अत्यधिक धुएं का निष्कासन करने वाली गाड़ियों के पंजीकरण आरसी को रद्द किया जाएगा। इतना ही नहीं इससे जुड़ी सभी जाँच प्रक्रियाओं को केन्द्र ने ऑनलाइन कर दिया हैं। जिससे वाहन चालको का फर्जी प्रदूषण प्रमाणपत्र प्राप्त करना आसान नहीं हो पाएगा।
2-कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन—
पीएम द्वारा कोरोना वैक्सीन की निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा का आज अंतिम चरण पुणे में खत्म होने जा रहा हैं। जिसको लोकर सीरम इंस्टीट्यूट से आदर पूनावाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर इम्प्लिमेंटेशन प्लान यानी कि क्रियान्वयन योजना पर विचार कर रहे हैं। पर वहीं इस बात की अभी तक कोई भी लिखित जानकारी या सूची साझा नहीं की हैं कि वह कितनी खुराक को खरीदेंगे। उन्होंने आगे बताया कि खबरों के अनुसार संकेत हैं कि कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन की प्रक्रियाओं पर एक्शन लिया जा सकता हैं।
3- देश में पाए गए 24 घंटे के अंदर कोरोना के 41,322 नए मामले, अब तक 485 लोगों की मौत—
वैश्विक महामारी का खतरा भारत में लगातार बढ़ रहा हैं। जिसके चलते अब तक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 93,51,109 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे के अंदर 41,322 कोरोना संक्रमण के नए मामले देश भर को अपने शिकंजे में लिए हुए हैं। इतना ही नहीं बता दें कि संक्रमण के इन बढ़ते मामलों के बीच 1,30, 200 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
4-अमित शाह ने की किसानों के साथ बातचीत की अपील, कही माँगों पर विचार करने की बात—
सरकार नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ बातचीत कर मसले को हल करने को तैयार हो गई हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसानों के धरने के लिए निर्धारित स्थल बुराड़ी संत निरंकारी मैदान में पहुंचे। अमित शाह ने बातचीत के दौरान सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने पर विचार की बातों को भी कहा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर जो भी किसान भाई अपील कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करूँगा कि- सरकार आपसे बातचीत के लिए तैयार हैं।
5- बाहुबली प्रभास के साथ इस फिल्म कृति सैनॉन निभाएंगी सीता का किरदार—
कोरोना काल के बाद ऐसी कई फिल्में जिनकी रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। जिसमें इंडस्ट्री के बाहुबली प्रभास की फिल्म आदिपुरूष का नाम भी मौजूद हैं। जिसकी कुछ हालिया खबरों के अनुसार ट्विटर पर कृति सेनन ट्रेंड कर रहा हैं। इतना ही नहीं खबरें यह भी हैं कि प्रभास की इस फिल्म आदिपुरूष में कृति सेनन उनके साथ सीता के किरदार में नज़र आयेंगी। बता दें कि इस बात की अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली हैं।
Discussion about this post