भारतीय परंम्पराओं के अनुसार नई दुल्हन को पैरों में आभूषण पहनाने की रिवाज सदियों से चली आ रही हैं। जिसमें पायल की मौजूदगी की अपनी ही एक अलग महत्वता हैं। माना जाता हैं नई दुल्हन के पैरों से घर में गूँजती पायल की आवाज़ धन-धान्य व वैभव में बृध्दि करती हैं। साथ ही कहीं न कहीं पायल केवल दुल्हन के पैरों की खूबसूरती को ही नहीं बल्कि पायल घुँघरूओं की वह मीठी आवाज़ नई दुल्हन के कॉन्फिडेंस लेवल को भी काफी इन्हैंस करती हैं।
वहीं अगर हम बात करें पायल की वेराइटीज़ के बारे में तो लोगों के जहन में इनकी वेराइटीज के बारे में कुछ खास अधिक जानकारी मौजूद न होने के कारण वह नॉर्मल डिजाइन्स का ही चयन कर पाते हैं। साथ ही नई दुल्हन के लिए कुछ ऐलीगेंट चयन करने की इच्छा हमारे जहन में बनी रह जाती हैं पर आज हम आपकी इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए आपको बताने जा रहे हैं पायल की कुछ चुनिंदा वेराइटीज के बारे में जो नई-नवेली दुल्हन की पैरों की खूबसूरती में चार-चाँद लगाने के साथ-साथ लगाऐंगी आपके लुक में ट्रेडिशनल व ऐलीगेंट का तड़का—
1-कुंदन वाली पायल—
अगर आप होने वाली दुल्हन के लिए पायलों का चुनाव कर रही हैं तो आप कुंदन वाली पायलों कै चयन कर सकती हैं क्योंकि यह लाइटवेटेड होने के साथ ही होने वाली दुल्हन को एक एलीगेंट लुक के साथ नवाजेंगी। जिसे वह आसानी से डेलीवियर में भी कैरी कर सकती हैं।
2-स्टोन वाली पायल—
अगर आप होने वाली दुल्हन के लिए पायल का चुनाव ट्रेडिशनल के साथ ही एक स्टाइलिश लुक को ध्यान में रखते हुए करना चाहती हैं तो आप बिना किसी झिझक के स्टोन वाली पायलों का चयन कर सकती हैं क्योंकि यह स्टाइलिश और ट्रडिशनल लुक के तड़के के साथ ही होने वाली दुल्हन के पैरों की शोभा में चार चाँद लगाऐंगी।
3-फुल लेंथ पायल—
अगर आप होने वाली दुल्हन की पायलों में थोड़ा बोल्ड लुक खोज रही हैं तो आप फुललेंथ वाली पायलों का चुनाव कर सकती हैं। क्योंकि इस तरह की पायलें पैरों को अच्छे से कवर कर एक हैवी ब्राइडल लुक के साथ दुल्हन के पैरों की खूबसूरती को ओर भी उभारती हैं।
4-गोल्ड क्लासी पायल—
यदि आप होने वाली दुल्हन के लिए परंम्परागत तरीके के साथ ही एक क्लासी लुक को ध्यान में रखते हुए पायल के चुनाव को लेकर कश्मकश में बनी हुई हैं, तो आप गोल्ड पायल का चयन कर सकती हैं। जो कि होने वाली दुल्हन को ट्रेडिशनल और ऐलीगेंट लुक के साथ ही उनके पैरों की शोभा को बढ़ाऐंगी।
5-हेंगिंग चेन पायल—
अगर आप भी आज के दौर के मुताबिक होने वाली दुल्हन के लिए पायल की कुछ यूनिक वेराइटीज के चयन के बारे में विचार कर रहीं हैं तो आप होने वाली दुल्हन के लिए हेंगिंग चेन वाली पायल का चुनाव कर सकती हैं। क्योंकि यह दुल्हन को एक ब्राइडल ट्रेंडी लुक देने के साथ ही उनको एक लाइटवेटेड लुक के साथ नवाजेगी।
Discussion about this post