हमारे जीवन में धन-धान्य और वैभव का हमारे कर्मों के अनुसार ही निहित होता हैं अर्थात हमारे कर्मों के अनुसार ही हमें सुख-समृद्धि एवं धन-वैभव की प्राप्ति होती हैं पर वहीं मनुष्य के जीवन की कुछ पूर्व व्यथाओं के चलते उनके हस्त रेखाओं में कुछ ऐसे चिन्ह भी देखे जाते हैं जो कि उनके राजयोग की ओर संकेतों को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के जीवन में हमेशा ही बनी रहती हैं माँ लक्ष्मी की असीम कृपा। जिनके बारे में आज हम आपके साथ साझा करते हुए आपको बताने जा रहे हैं हस्त रेखाओं में उपस्थित कुछ ऐसे चिन्हों के जो करते हैं आपके राजयोग की ओर इशारा-
1- बता दें कि जिन जातकों की हथेली के मध्य में घोड़ा, घड़ा, पेड़, दंड या स्तम्भ का चिन्ह पाया जाता हैं उस व्यक्ति के जीवन में राज-सुख का पूर्ण योग होता हैं।
2- जिस व्यक्ति का ललाट चौड़ा और विशाल, सुंदर नेत्र, मस्तक गोल होने के साथ ही भुजाऐं लंबी होती हैं तो ऐसे व्यक्तियों के जीवन में विशेष राजयोग के नक्षत्र पाए जाते हैं।
3- ऐसे व्यक्ति जिनके हाथ में धनुष, चक्र, माला, कमल, ध्वजा, रथ तथा चतुष्कोण पाया जाता हैं तो ऐसे व्यक्तियों के ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा ही बनी रहती हैं।
4- जिन व्यक्तियों के हाथ की अनामिका अँगुली के मूल में पुण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा अँगुली की ओर जा रही हों तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा ही राजसुख भोगते हैं।
5- जिन व्यक्तियों के हाथ में तलवार, पहाड़, हल का चिन्ह शुशोभित हो तो ऐसे व्यक्तियों के जीवन में राजयोग होने के साथ ही माँ लक्ष्मी की असीम कृपा होती हैं।
6- जिसके अँगुष्ठ में यव चिन्ह होने के साथ-साथ मछली, छाता, अंकुश वीणा, सरोवर या हाथी का चिन्ह विधमान होता हैं तो ऐसे व्यक्ति जीवन में बेहद यशस्वी होने के साथ ही करोड़ो मुद्राओं के स्वामी होती हैं।
अपने भाग्य की गहराईयों के प्रति हमेशा यूँ ही सजग रहने व खुशहाल जीवन की समीक्षाओं को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए खब़र लाज़मी।
Discussion about this post