अलीगढ़ -पति पत्नी के बीच हल्की सी नोकझोंक होना तो सामान्य है। लेकिन वही नोकझोंक अगर बढ़कर लड़ाई का रूप ले लें। तब Relationship में दरार आने की प्रतिशतता बढ़ जाती है। ऐसे में आपको क्या करना है और क्या नहीं। वह आपको संयमता से सोचना चाहिए। क्योंकि क्रोध में लिया गया कोई भी निर्णय सही नहीं होता।
आज के इस दौर में इस मॉडर्न दौर में जहां डिवोर्स यानी तलाक एक मामूली सी बात हो गई है। यानी आजकल के कपल के लिए Relationship का कोई मोल ही नहीं है। छोटी मोटी नोकझोंक ही जब बढ़कर लड़ाई हो जाती है फिर उसी गुस्से में आजकल के कपल तलाक कर लेते हैं। लेकिन यह उनके और उनके भविष्य के लिए सही नहीं है। ऐसे में आपको ठंडे दिमाग से हर तरह का निर्णय लेना होता है। तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताते हैं। जिनसे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच में कभी भी लड़ाइयां नहीं होगी और आपका रिश्ता और भी गहरा और मजबूत रहेगा बनेगा।
पैसों को ना लाएं कभी भी बीच में –
आजकल ज्यादातर Relationship पैसों की नींव पर ही बनाए जा रहे हैं। आपको यह बात ध्यान रखनी होगी। कि पैसों से कोई व्यापार नहीं होता और ना ही उस से रिश्ते अच्छे बन सकते हैं और यदि बन भी जाएं तो अधिक समय तक टिक नहीं सकते।
गलतियों को मानना सीखें –
जब भी आप कोई Relationship बनाते हैं तो हर रिलेशनशिप में कोई ना कोई गलतियां हो ही जाती हैं। ऐसे में आपको बिना किसी देरी के खुद से ही Relationshipकी गलतियों को स्वीकार ना है और उन्हें भुला देना है और अगर वह गलती आपके पार्टनर की भी है। तब भी आप उसे भुला देना है जिससे आपका रिश्ता कायम रहे।
दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें –
अगर जब भी आप कोई रिश्ता बनाते हैं। तो उसको केवल अपनी ही बातें या फीलिंग्स के बारे में नहीं बताते। बल्कि उसकी बातों को भी बहुत ध्यान से सुने। ऐसा करने से दूसरे को फील होता है कि आप उसकी बातों की इंपॉर्टेंस दें रहे हैं। ऐसा करने से दोनों के बीच Relationship का बांड और भी मजबूत होता है। और फीलिंग्स भी जान जाए जाते हैं।
रिश्ते को दिल से निभाए दिमाग से नहीं –
आपका किसी से कोई भी रिश्ता है वह दिल से होना काफी जरूरी है अगर आप उसमें दिमाग से निभाएंगे तो Relationship में अक्सर भूखे ही मिलते हैं और वह लंबे समय तक चलते भी नहीं है। दिल से बनाए गए रिश्ते हमेशा खुशियां देते हैं। जबकि दिमाग से बनाए गए रिश्ते हमेशा टेंशन और तनाव ही देते हैं।
Discussion about this post