बालों के साथ प्रयोग करनें में बुराई नहीं । पर शादी वाले दिन ऐसे करने से बचें बता रहा है। खबर लाजमी क्योकी हमारी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होता है हमारे हेयर स्टाइल । ज्यादा तर लड़कियों को अपने बालों के साथ तरह – तरह की हेयर स्टाइ बनाना पसंद है पर अगर आपकी शादी होने वाली है । तो शादी के दिन बालों की देखभाल से जुड़ी कौन कौन सी बातों का रखें ध्यान आइए जानते है
- दिन है खास पर न धोए बाल :- शादी के अपने बालों को धोए नहीं क्योंकी बाल धोने के बाद हमारा मनपसंद हेयर स्टाइल अच्छा नहीं बनता शैंपू करने से बाल उस दिन ज्यादा सिल्की या रुखे हो जाते है जिसकी वजह से हेयरस्टाइल अच्छी नही बनती।
- हेयर ट्रायल है जरुरी :- हममे से कइ लड़कियां शादी की शोपिंग के बीच कुछ भुलती है तो वो है हेयरस्टाइल शादी का दिन आपके लिए सबसे खास दिन होता है इस दिन किसी भी तरह की गलती से बचने की कोशिश करे बहतर है की आप शादी के दीन जैसा हेयरस्टाइल चाहती है उसके बारे मे पहले से ही अपने हेयरस्टाइलिस्ट से बात कर ले ।
- शादी के दिन न करवाएं कलर:- शादी से 15 दिन पहले हेयर कलर कराये और अगर आपने कभी हेयर कलर नही कराये है तो एक बार कलर कराने से पहले एक पैच टेस्ट जरुर करें इससे आपके बालो पर उस कलर का कोई साइडिफेक्ट या वो कलर आप पर नही जच रहा से भी पता चल जाएगा । साथ ही आप हेयरकलर से होने वाली ऐलर्जी से भी बच सकती हो ।
- हेयर कट से बचे:- याद रखे कभी भी शादी वाले दिन हेयर कट ना कराये क्योकी उससे आपका लुक खराब होगा । क्योकी उसकी वजह से कोई जुड़ा या चोटी नही हो पायेगी इसलिए विशेश ध्यान रखे अपनी हेयर स्टाइल का ।
ऐसे ही अपने लुक का ध्यान रखते हुए पड़ते रहे अपना फेवरेट ब्लॉक खबर लाजमी ।
Discussion about this post