अलीगढ़- फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के फ़्लॉप होने के बाद आमिर खान के फैंस काफी निराश हो चुके थे और साथ ही उनकी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी के साथ आपको बता दें कि अब फैंस का इंतजार खत्म होने का समय आ गया हैं। जी हां काफी सोच-समझकर अपनी फिल्मों को साइन करने वाले अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ साझा करते हुए फिल्म की शूटिंग में मशरूफ होने की बात के बारे में बताया और इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं आमिर खान की इस नई फिल्म से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्यों के बारे में, तो आइए जानते हैं…..
आमिर खान ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा कुछ ऐसा—
आमिर खान ने अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्डा के पोस्टर की झलक ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा- ‘सत श्री अकाल जी मैं लाल….लाल सिंह चड्ढा.’ जिसपर आमिर के सभी फैंस ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया जाहिर कि, बता दें कि आमिर खान की इस पोस्ट पर अब तक लाखों से ज्यादा लाइक आ चुके है। इस फिल्म के बारे में जानने के बाद सभी लोग काफी खुश है।
आमिर खान ने रीमेक मूवी को किया साइन—
आपको बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म 6 ऑस्कर जीत चुकी बॉलीवुड मूवी ‘फोरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक हैं। जिसमें फिल्म 3 इडियट्स के बाद करीना कपूर और आमिर खान एक बार फिर जुगलबंदी करते हुए नजर आने वाले हैं। यही बात इस फिल्म को दर्शको के लिए काफी खास बनाती है।
ये हैं फिल्म के मुख्य पात्र और कुछ रोमांचक तथ्य—
इसी के चलते आपको बता दें कि फिल्म फोरेस्ट के जीवन की यात्रा और उनके स्ट्रगल के बारे में देखने को मिला। जिसमें फॉरेस्ट का मुख्य किरदार मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने निभाया। जो कि बचपन से ही ठीक से नहीं चल पाता और मानसिक रूप से बीमार होने के कारण पढ़ाई में भी कमजोर होता हैं। फिर भी वह जीवन में हार ना मानते हुए आगे बढ़ता हैं और अपनी लाइफ के एक बड़े हिस्से को आर्मी के साथ साझा करते हुए बिता देता हैं और भी बोहत से रोमांचक तथ्य इस मूवी का हिस्सा बने हुए हैं।
अब देखना यह हैं कि क्या आमिर खान की यह नई रीमेक मूवी भी इस बॉलीवुड मूवी की स्टोरी को ध्यान में रखते हुए अपने दर्शको से रूबरू होगी या आमिर लायेंगे इस हॉलीवुड रीमेक मूवी में देशी का पंच।
Discussion about this post