अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई अभिनेता/अभिनेत्री अपने असली नाम को हाइलाइट नहीं करते व कोई अन्य से अपनी पहचान बनाते हैं। ऐसे में उन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं कटरीना कैफ जिनका असली नाम शायद ही आपने कहीं सुना होगा। इसी के बारे में आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
अभिनेत्री कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है
आपको बता दें कि अभिनेत्री कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है। इसके सात ही बता दें कि अपना नाम बदलने के पीछे कटरीना की वजह भी काफी दिलचस्प है। दरअसल टरकोटे उपनाम (सरनेम) कटरीना कैफ की मां का है, लेकिन अभिनेत्री ने अपने नाम के साथ पिता के उपनाम का इस्तेमाल किया है। कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। इस तरह कटरीना ने अपने उपनाम के साथ कैफ जोड़ा है। अपने नाम को लेकर खुद कटरीना कैफ कई बार मीडिया इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं।
“मैंने अपना नाम इसलिए बदला ताकि लोग मेरा नाम आसनी से बुला सकें”-कटरीना कैफ
इसी के साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने (कटरीना) एक बार अपने नाम को लेकर कहा था कि, ‘हां पासपोर्ट पर मेरा नाम कटरीना टरकोटे है। मैंने अपना नाम इसलिए बदला ताकि लोग मेरा नाम आसनी से बुला सकें क्योंकि भारतीय फैंस के लिए टरकोटे बोलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है’। इसी कारण उन्होंने अपना नाम बदलकर कटरीना कैप कर दिया, परंतु औपचारिक तौर पर देखा जाए तो उनका नाम कटरीना टरकोटे ही है, जिसके बारे में बहुत की कम लोगों को ज्ञान था।
कटरीना कैफ का फिल्मी करियर-
इसके अलावा उनके फिल्मी करियर की बात की जाए तो कटरीना कैफ साल 2003 में फिल्म बूम में नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्हें सलमान खान के साथ पहली सफलता हासिल हुई। वह साल 2005 में अभिनेता सलमान खान और सुष्मिता सेन के साथ फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में नजर आईं थीं। इसके बाद बॉलीवुड में छा गई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
Discussion about this post