सेक्स हर व्यक्ति के जीवन की बेहद अहद जरूरतों में से एक हैं। जिसके चलते कप्पल्स शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मैंटली भी बेहद आसानी से एक-दूसरे के करीब आते हैं। इसी बीच अगर हम बात करें सेक्स के समय कप्पल्स की बेस्ट सेक्स पॉजिशन्स की तो कामसूत्रों में भी इनका जिक्र किया गया हैं। जिनको सेक्स के दौरान अपनाने से कप्पल्स एक-दूसरे को पूरी तरह संतुष्ट कर सकते हैं। ऐसी ही कुछ सेक्स पॉजिशन्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसको सेक्स के दौरान अपनाने से कप्प्ल्स को मिलेगा दोगुना मज़ा—
फेस टू फैस-
अक्सर ही पुरूषों के बीच ये समस्या देखने को मिलती है कि वह सेक्स के दौरान जल्दी शकान महसूस करने लगते हैं। जिससे महिलाएं असंतुष्ट रहती हैं। अगर यह समस्या आप महसूस करते हैं तो ऐसे में आप अपनी महिला पार्टनर को ऊपर की तरफ रहने दें और खुद नीच ही रहें। इस सेक्स पॉजिशन में आपको थकान भी कम होगी और आप अपनी महिला पार्टनर को पूरी तरह से संतुष्ट भी कर सकेंगे। बता दें कि इस पॉजिशन में पुरूषों को कोशिश थोड़ी अधिक करनी होती हैं पर वहीं दोनों पार्टनर्स के बीच सेक्स का मज़ा दोगुना भी हो जाता हैं।
फोल्डेड डेक सेक्स पॉजिशन—
अगर कप्पल्स के बीच सेक्स पावर अच्छी है तो यह एक बेस्ट सेक्स पॉजिशन हैं। जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ फोल्ड सेक्स पॉजिशन को फॉलो करते हैं। बता दें कि इस पॉजिशन के साथ सेक्स करते समय महिला पार्टनर के पैंरो को ही केवल फोल्ड कर सकते हैं। जिसके चलते इस पॉजिशन में आप खुलकर अपने पार्टनर को संतुष्ट कर सकेंगे।
डॉगी सेक्स पॉजिशन—
सेक्स की ये पॉजिशन कप्प्ल्स के बीच संभोग के मज़े को काफी हद तक दोगुना कर देती हैं। पर वहीं कप्पल्स को इस पॉजिशन में आने के लिए लगभग 10 मिनट तक का समय भी लग सकता हैं। जिस दौरान आप और आपके सेक्स पार्टनर के साथ स्थिरता रहना बेहद जरूरी हैं। क्योंकि अगर आप अपने कप्पल के साथ स्टेबल नहीं हैं तो आप इस पॉजिशन को अपना नहीं सकते।
लव फ्रोम बैक साइड पॉजिशन—
ये सेक्स पॉजिशन डॉगी सेक्स पॉजिसन से काफी हद तक मेल खाती हैं। बता दें कि इस पॉजिशन में महिला व पुरूष दोंनो पार्टनर्स को ही एक जैसा बनाए रखना होता हैं जबकि डॉगी पॉजिशन में सिर्फ महिला पार्टनर ही अपनी पॉजिशन को बदलती हैं। इस सेक्स पॉजिशन में दोनों कप्पल्स को अपने-अपने बैक पार्ट के जरिए संबंध बनाने होते हैं। जिसके चलते इस पॉजिशन कुछ हद कप्प्ल को मुस्किल लग सकती हैं, लेकिन वहीं इस बात में भी कोई आशँक नही है कि यह दंपत्ति के बीच सेक्स के मज़े को दोगुना कर देती हैं।
Discussion about this post