इन दिनों व्हाट्सएप पर की गई बातें बहुत तेजी से लीक हो रही है। बॉलीवुड में ड्रग माफिया जितने भी पकड़े जा रहे हैं सब व्हाट्सएप के से ही पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में सभी को डर है कि कहीं उनके व्हाट्सएप की चैट तो लीक नहीं हो रही।
कई बार लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते वक्त फोन को दूर रखना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप का एक्सेस रखना चाहते हैं इसीलिए व्हाट्सएप की सेटिंग्स में व्हाट्सएप वेब का एक ऑप्शन है जिसकी हेल्प से आप फोन के अलावा किसी और डिवाइस पर व्हाट्सएप लॉगिन कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप के इसी फीचर की वजह से कई बार व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाता है या कोई दूसरा व्यक्ति आपका व्हाट्सएप ओपन करके पर्सनल चैट पढ़ सकता है।
QR कोड से हैक हो सकता है व्हाट्सएप
व्हाट्सएप की सेटिंग में व्हाट्सएप वेब /डेस्कटॉप का एक ऑप्शन होता है। जिसमें यह पता चलता है कि फोन के अलावा किस और लैपटॉप या टेबलेट या किसी और डिवाइस पर आपका व्हाट्सएप तो नहीं चल रहा। अगर आपके फोन के अलावा कहीं लॉग इन नहीं किया और फिर भी व्हाट्सएप वेब ओपन है, इसका मतलब किसी ने आपका व्हाट्सएप ओपन कर रखा है या हैक कर रखा है।
यह होता है QR कोड
व्हाट्सएप की सेटिंग में एक ऑप्शन है जिससे आप व्हाट्सएप किसी दूसरे लैपटॉप कंप्यूटर या टेबलेट पर ओपन कर सकते हैं हालांकि एक फोन के साथ दूसरे फोन में व्हाट्सएप नहीं ऑपरेट कर सकते। किसी और डिवाइस पर व्हाट्सएप चलाने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और अपने व्हाट्सएप की चैट को लीक होने से बचाने के लिए आपको QR कोड को सेफ रखना जरूरी है।
Discussion about this post