अलीगढ़- हॉलीवुड की सबसे मशहूर टीवी सीरीज ब्रेकिंग बैड Breaking Bad जिसने सबसे ज्यादा पॉपुलर होकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।जिसको सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है।हालांकि भारत में यह सीरीज टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। जी हां ब्रेकिंग बैड अब एक वर्ल्ड मोस्ट पॉपुलर सीरीज बन चुकी है जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर सभी को हैरान कर दिया है।इस सीरीज को देखने के बाद सब का यही कहना है कि यह सीरीज उतनी ही नशीली है जितना कि नशीला वॉल्टर का कुक किया नीला मैथ, जी हां,,99.6% शुद्ध।
किसने सोचा होगा कि एक हाई स्कूल केमिस्ट्री के शिक्षक, वाल्टर व्हाइट, ब्रायन क्रैन्स्टन द्वारा निभाई गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा प्रचलित हुई सीरीज जाएगी। ब्रेकिंग बैड कोई दुर्घटना नहीं है, न ही किसी नोवेल का हिस्सा है। ब्रेकिंग बैड विंस गिलिगन की बनाई हुई एक अद्भुत रचना है और जिसमें ब्रायन क्रैंस्टन Jesse Pinkman और एरॉन पॉल Aron Paul दोनो ही मुख्य कलाकार हैं।
सन 2008 में जब ब्रेकिंग बैड Breaking Bad का पहला सीजन रिलीज किया गया था।जिस पहले सीजन में केवल 7 एपिसोड शामिल थे और उस सीजन वन को काफी अच्छी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया जिस पर ब्रेकिंग बैड की क्रिएशन टीम ने सोचा कि अब इस को आगे बढ़ाया जाए ।ऐसे ही एक-एक करके ब्रेकिंग बैड के सारे सीजन को सितंबर 2013 तक रिलीज किया गया था ।
ब्रेकिंग बैड Breaking Bad की स्टोरी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि भारत में हर एक नेटफ्लिक्स यूजर ब्रेकिंग बैड को काफी पसंद करता है और गूगल पर भी ब्रेकिंग बैड Breaking Bad सीरीज की सबसे ज्यादा हाई रेटिंग है। ब्रेकिंग बैड के मुख्य कलाकार मिस्टर वाल्टर व्हाइट Walter White जो किरदार ब्रायन क्रैस्टन Bryan Crystan ने निभाया है और दूसरे मुख्य कलाकार हैं जैसी पिंकमैन Jesse Pinkman जो किरदार एरोन पॉल Aron Paul द्वारा निभाया गया है।
ये हैं वो अनसुने तथ्य
ब्रेकिंग बैड सीरीज के कुछ ऐसे अनजाने और अनसुने फैक्ट {तथ्य} जिन पर शायद आपने भी ध्यान ना दिया हो तो इस वीडियो को देखकर आप जान सकते हैं –
Discussion about this post