अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कई लोगों को गैस की दिक्कत होती तो किसी-किसी को अपनी पाद पर नियंत्रण नहीं रहता है। ऐसे में आपको बता दें कि ऐसे लोगो को किसी भीड़-भाड़ अथवा ऑफिस, दफ्तरो वाली जगहों पर काफी परेशानी होती है, क्योंकि उनके गैस की दिक्कत को अन्य लोगों को बदबु के कारण झेलनी पड़ जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि इस परेशानी से आप निजात पा सकते हैं क्योंकि, एक गोली का अविष्कार किया गया है। जिसे खाने पर आपको यदि पाद (FART) आती हैं तो पाद (FART) आने के बाद आपकी पाद से चॉकलेट की खुशबू आएगी।
फ्रांसीसी कंपनी लुटिन मलिन के आविष्कारक क्रिस्टियन पोंचेवल ने एक ऐसी गोली का आविष्कार किया है-
आपको बता दें कि एक फ्रांसीसी कंपनी लुटिन मलिन के आविष्कारक क्रिस्टियन पोंचेवल ने एक ऐसी गोली का आविष्कार किया है जो आपकी ‘गंदी गैस’ (FART) को खुशबू में बदल देगी। बता दें कि इस दवा की जरूरत क्रिस्टियन पोंचेवल को तब महसूस हुईं जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर पार्टी कर रहे थे और खाना खाते समय किसी ने इतनी ‘गंदी गैस’ (FART) छोड़ दी थी कि वहां बैठना मुश्किल हो गया था। बस इसी घटना के बाद इस दवा की गोली का आइडिया क्रिस्टियन पोंचेवल को आया और आज इसकी बाज़ार में अच्छी खासी मांग हैं।
वेबसाइट का दावा है कि इस गोली को लंबे अनुसंधान और परीक्षणों के बाद बनाया गया है-
आपको बता दें कि वेबसाइट का दावा है कि इस गोली को लंबे अनुसंधान और परीक्षणों के बाद बनाया गया है, जो साल 2007 से ही बिक रही है। वेबसाइट का ये भी कहना है कि इन गोलियों की बढ़ती मांग इस बात का सबूत हैं कि ये खूब चलन में हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें चॉकलेट के साथ-साथ रोज़ (गुलाब) का भी फ्लेवर मौजूद है। कुछ साल पहले क्रिस्टियन पोंचेवल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर पार्टी कर रहे थे, उस समय उन लोगों ने इतनी ‘गंदी गैस’ छोड़ दी थी कि वहां बैठना मुश्किल हो गया था। इसी के बाद उन्होंने लुटिन मलिन नामक कंपनी खोली और गोली बनानी शुरू की।
Discussion about this post