जरा सोचिए, अगर हम अचानक से कोई अजगर जैसा जहरीला सांप देख लें, तो ऐसे में आप क्या करेंगे, बेशक उसे देखर डर के मारे चिल्लाएंगे और जितनी जल्दी हो सके वहां से भाग जाना चाहेंगे। जी हां जिस अजगर से पूरी दुनिया इतना डरती है, उसी अजगर से इस देश के लोग बड़े शोक से बॉडी मसाज करवाते हैं। जिस पर विश्वास करना काफी मुश्किल है।
आपके बता दें कि, जर्मनी के ड्रेसडेन शहर में एक हार मोड टीन नाम का सलून है। इस देश का यह सलून इन दिनों लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। जी हां लोग दूर दूर से यहां आते हैं और अपनी बारी के लिए हफ्तों तक का इंतजार करते हैं। इस बात से ये साफ पता चलता है कि, ये मसाज उनके लिए कितनी हद तक असदारी रहता होगा। जब ही वह लोग बिना डरे एक जिंदा 4 फुट लंबे अजगर से मसाज कराने को तैयार हो जाते है।
अजगर से मसाज को कराने के लिए चुकानी पड़ती है मोटी रकम
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा यहां गले की मसाज करने वालीे “मोंटी कके” कारण होता है। दरअसल यह मोंटी कोई आदमी नहीं बल्कि चार फुट लंबा एक अजगर है। यह सांप लोगों के गले की विशेष मसाज कर रहा है। यह मसाज इतनी मुलायम और असरदार होती है कि लोग दोबारा उसके पास चले आते हैं। उसे देखकर लोग शुरुआत में भले ही डर जाते हैं, लेकिन हिम्मत रखकर मसाज भी कराते हैं। बस कुछ समय मसाज के बाद वह लोग इस सांप से अपनी दोस्ती भी कर लेते है।
इस सांप मोंटी के मालिक फॉल्क डोल्हर का दावा है कि मसाज के लिए मोंटी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे यह सांप किसी को भी मसाज के दौरान नुकसान नही पहुँचायेगा, वहीं इस मसाज सेशन को कराने के लिए लोगो को लगभग 38 डॉलर से ज्यादा की मोटी रकम चुकानी पड़ती है।
यह देंखे अजगर से मसाज वाला ये वायरल Video
इस वायरल विडियो में ये साफ नजर आ रहा है की मसाज करने वाला व्यक्ति कस्टमर के बैक यानि कमर पर तेल लगाने के बाद कुछ सांपो को उसकी कमर व गले पर डाल देता है। इस स्नैक मसाज को लेकर स्पा के मालिक का कहना यह है की यह मसाज सुनने और देखने में भले ही बेहद डरावना लगे लेकिन सांपो का इस्तेमाल करके मसाज कराने से थकान, माशपेशियों और जोड़ो का दर्द कम होता है केवल इतना ही नही इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी काफी अच्छा रहता हैं।
Discussion about this post