टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर बागी 3 प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं। लगातार चल रहे इंटरव्यूज में कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन एक सबसे बड़ा खुलासा टाइगर श्रॉफ ने खुद किया कि बागी 3 की हीरोइन श्रद्धा कपूर पर स्कूल टाइम में उनको बहुत बड़ा क्रश था। लेकिन उन्होंने कभी इस बात का जिक्र श्रद्धा से नहीं किया।
दरअसल एक इंटरव्यू के चलते टाइगर श्रॉफ ने खुद कबूला कि जब वह स्कूल में थे। तब उनकी बागी 3 की को-स्टार श्रद्धा कपूर पर उन्हें बहुत बड़ा कृष था। हालांकि उन्होंने अपनी इन भावनाओं के बारे में कभी पता नहीं चलने दिया क्योंकि टाइगर ने इस बारे में बोलने की हिम्मत की ही नहीं।
एक्ट्रेस का ये था रिएक्शन –
बागी की प्रमोशन के दौरान टाइगर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ” मुझे स्कूल में उन पर बहुत बड़ा क्रश था”। इस बात से पूरी तरह अनजान श्रद्धा कपूर ने कहा कि “मुझे इस बारे में पता ही नहीं था। अगर पता होता तो मैं इसके बारे में कुछ भी कर सकती थी”।
जब टाइगर से पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर क्यों नहीं किया। तो टाइगर ने सीधा जवाब दिया कि मुझे उस वक्त काफी डर लगता था और सही बताऊं तो अपनी भावनाओं को जाहिर करने का ख्याल उनके दिमाग में आया ही नहीं और यह भी कहा कि तब “मैं बागी नहीं था” ।
टाइगर और श्रद्धा जिन्होंने पहली बार शब्बीर खान की एक्शन ड्रामा बागी में एक साथ एक्टिंग की थी दोनों एक बार फिर इस फिल्म की तीसरी किस्त में एक साथ नजर आ रहे हैं बागी का निर्देशन अहमद खान ने किया है और इसमें रितेश देशमुख की भी अहम भूमिका है। 6 मार्च को पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी। अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में बागी 3 की जानकारी ले और अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाएं।
खुद ही सुनें टाइगर और श्रद्धा की जुबानी –
Discussion about this post