बॉलीवुड के इन गलियों में एक बार फिर शादी की शहनाईयों की गूँज सुनाई देने वाली हैं। जिसमें दुल्हे का सहरा बॉलीवुड के चहीते कलाकार वरूण धवन के सर सजने वाला हैं। वहीं उनकी दुल्हनिया बनने जा रही हैं नताशा दलाल। जो कि एक बेहद जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर हैं। बता दें कि नताशा और वरूण अपने प्यार के चलते लोंगो के बीच काफी लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं फैंस से जहन को ये सवाल लगातार टटोले जा रहा था कि आखिर कब ये क्यूट कप्पल्स करेंगे शादी। जिसका जवाब आज हम आपके साथ साझा करते हुए बताने जा रहे हैं दोनों कलाकारों की शादी की शुभ तारीख से लेकर उन सितारों की लिस्ट के बारे में जो बनेंगे वरूण की बारात का हिस्सा—
इस दिन करने जा रहे हैं वरूण और नताशा शादी—
सूत्रों का हवाला देते हुए बता दें कि वरूण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बँधन में बँधने वाले हैं। जिसके चलते ये क्यूट कप्पल महाराष्ट्र के अलीबाग में शादी करने वाले हैं।जिससे जुड़े सभी जश्नों का ये सिलसिला 22 जनवरी से 26 जनवरी तक दोनो कप्प्ल्स की खूबसूरत जिंदगी के बीच चलेगा। जिसकी कन्फर्मेशन अब तक बॉलीवुड के सँकरे गलियारों में उलझी हुई नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड के ये सितारें लगाएंगे वरूण की शादी में चार-चाँद—
बता दें कि वरूण धवन और नताशा दलाल की शादी में शिकरत करने वाले मेहमानों की लिस्ट सामनें आ चुकी हैं। बता दें कि वरूण और नताशा में महामारी के चलते मात्र 50 करीबी लोग ही शामिल होंगे। जिसमें बॉलीवुड के कई नायाब सितारों की मजूदगी भी दर्ज होने वाली हैं। सूत्रों का हवाला देते हुए बता दें कि वरूण और नताशा की इस शादी में सलमान खान, कियारा आडवाणी, सारा अली खान, जैकलीन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे कई नायाब सितारें भी शामिल होंगे। जो कि वरूण धवन की शादी की इस जश्न में बारात में चार-चाँद लगाते हुए दोनो की नई जिंदगी की शुरूआत में अपनी नायाब शुरूआत का हिस्सा बनेंगे।
बॉलीवुड से जुड़ी ही ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए ख़बर लाज़मी।
Discussion about this post